राजगढ़, 15 नवंबर . संत शिरोमणि नामदेवजी महाराज की जयंती के उपलक्ष्य में शुक्रवार को गुर्जर धर्मशाला में क्षत्रिय दर्जी समाज द्वारा हर्षोल्लास व श्रद्धाभाव के साथ गरिमामय आयोजन किया गया. कार्यक्रम में गीत,नृत्य और नाटिका के माध्यम से संतश्री का स्मरण किया गया और संतश्री नामदेवजी की पूजा-अर्चना कर महाआरती की गई. इस मौके पर समाज के वरिष्ठजनों और समाज की नवोदित प्रतिभाओं का सम्मान किया गया.
नगर के समाज बंधुओं द्वारा तय की गई रूपरेखा के अनुसार गरिमामय आयोजन हुआ.इस अवसर पर समाज के वरिष्ठजन राधाकृष्ण बड़ोने, रमेशचन्द्र सारई,गौरीशंकर टेलर,जगन्नाथ प्रसाद नामदेव,दुर्गाशंकर नामदेव,मोहन नामदेव, मोहनलाल,बापूलाल नामदेव, नरसिंहगढ़ नामदेव समाज के अध्यक्ष शिव वैध सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे. इस मौके पर समाज के युवा, बालक- बालिकाओं ने गीत, नृत्य,नाटिका व अपने विचारों के माध्यम से संतश्री के विचारों को आत्मसात करने व उनकी ईश्वर भक्ति का प्रदर्शन किया.कार्यक्रम के प्रारंभ में समाज के अध्यक्ष कैलाश नामदेव ने सभी का स्वागत किया. कार्यक्रम में सत्यनारायण नामदेव, जगदीश नामदेव, राधेलाल टेलर, मांगीलाल,सुरेश,गोपाल सहित सभी समाज बंधुओं का विशेष सहयोग रहा.कार्यक्रम का संचालन मनोज नामदेव ने किया और आभार अध्यक्ष कैलाश सारई ने माना.
—————
/ मनोज पाठक
You may also like
मप्र के पीयूष तिवारी बने भारत कॉमनवेल्थ ट्रेड काउंसिल के ट्रेड कमिश्नर, मुख्यमंत्री ने सौंपा नियुक्ति-पत्र
झांसी मेडिकल कॉलेज में लगी भीषण आग, 10 बच्चों की मौत
मप्र के ग्वालियर में यूपी के राज्यमंत्री कोरी के साथ बदसलूकी, पीओएस से मारपीट कर छीनी पिस्टल
16 नवम्बर शनिवार को पलटेगी इन 3 राशियों की किस्मत , मिलेगा सच्चा प्यार
IND vs SA: टी20 पारी में भारतीय क्रिकेट टीम ने रच दिया इतिहास, बनाया सिक्स लगाने का गजब रिकॉर्ड