Top News
Next Story
NewsPoint

छत्तीसगढ़ मुठभेड़ में 5 नक्सली ढेर, मारे गये नक्सलियाें के शव और हथियार बरामद

Send Push

कांकेर, 16 नवंबर . छत्तीसगढ़ के उत्तरी अबूझमाड़ में कांकेर और नारायणपुर की सीमा से लगे महाराष्ट्र सीमा पर सुरक्षाबलों ने शनिवार काे 5 नक्सलियों को ढेर कर दिया. सुरक्षाबलों के जवानाें ने सभी मारे गये नक्सलियाें के शव और बड़ी मात्रा में हथियार भी बरामद कर लिए हैं. मुठभेड़ में शामिल जवानाें का दावा है कि इसके अलावा कई नक्सली घायल हुए हैं. मुठभेड़ में 2 जवान 23 वर्षीय कांस्टेबल हीरामन यादव और हेड कांस्टेबल 35 वर्षीय खिलेश्वर गावड़े घायल हुए हैं. दोनों घायल जवानों को बेहतर इलाज के लिए रायपुर के नारायणा अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दोनों की स्थिति खतरे से बाहर है, मुठभेड़ अभी भी जारी है.

पुलिस को पुख्ता सूचना मिली थी कि नारायणपुर और कांकेर से लगे उत्तरी अबूझमाड़ में कांकेर और नारायणपुर जिले की सरहद से लगे महाराष्ट्र सीमा पर नक्सली लीडर अभय समेत बड़ी संख्या में नक्सली मौजूद हैं. इसके बाद डीआरजी, एसटीएफ, बीएसएफ की संयुक्त टीम को रवाना किया गया. शनिवार सुबह अबूझमाड़ के जंगल में पुलिस फोर्स नक्सलियों के ठिकाने पर पहुंची तो नक्सलियों ने जवानों पर गोलीबारी शुरू कर दी. नक्सली इस इलाके से महाराष्ट्र की ओर भाग न जाए इसके लिए कांकेर जिले से लगे गढ़चिरौली इलाके में सी-60 कमांडो को तैनात किया गया है.

बस्तर आईजी सुददराज पी ने मुठभेड़ की पुष्टि करते हुए बताया कि उत्तर अबूझमाड़ क्षेत्र में नक्सलियों की उपस्थिति की सूचना पर डीआरजी, एसटीएफ और बीएसएफ की संयुक्त पुलिस पार्टी सर्चिंग अभियान पर रवाना की गई थी. सर्चिंग के दौरान आज सुबह 8 बजे से मुठभेड़ शुरू हुई. 4 घंटे की मुठभेड़ के बाद सर्चिंग में अब तक 5 नक्सलियों के शव एवं बड़ी मात्रा में नक्सलियों के हथियार भी बरामद हुए हैं. अभी तक मारे गए नक्सलियाें की शिनाख्त नहीं हाे सकी है. उन्हाेंने बताया कि मुठभेड़ में शामिल 2 जवान घायल हुए हैं, जिनकी स्थिति सामान्य व खतरे से बाहर है. दोनों घायल जवानों को बेहतर उपचार के लिए आवश्यक व्यवस्था की जा रही है.

/ राकेश पांडे

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now