फिरोजाबाद, 14 नवम्बर . न्यायालय ने गुरुवार को गैंगस्टर के एक दोषी को ढाई वर्ष के कारावास की सजा सुनाई है. उस पर अर्थ दंड लगाया है. अर्थ दंड न देने पर उसे अतिरिक्त सजा भुगतनी होगी.
थाना उत्तर पुलिस ने 21 सितम्बर 2010 को जान मोहम्मद उर्फ चीना पुत्र नत्थू बंजारा निवासी भीखनपुर के खिलाफ गैंगस्टर के तहत कार्रवाई की थी. विवेचना के बाद पुलिस ने 23 जून 2011 को उसके खिलाफ न्यायालय में आरोप पत्र दाखिल किया था. मुकदमा अपर सत्र न्यायाधीश, विशेष न्यायाधीश गैंगस्टर कोर्ट संख्या 9 अर्चना गुप्ता की अदालत में चला.
अभियोजन पक्ष की तरफ से मुकदमे की पैरवी कर रहे विशेष लोक अभियोजक मुरारी लाल लोधी ने बताया कि जान मोहम्मद ने न्यायालय में अपना जुर्म कबूल कर लिया. न्यायालय ने उसे दोषी माना. उसे न्यायालय ने 2 वर्ष 6 महीने के कारावास की सजा सुनाई है. उस पर 10000 रुपए का अर्थ दंड लगाया है. अर्थ दंड न देने पर उसे 2 महीने की अतिरिक्त सजा भुगतनी होगी.
/ कौशल राठौड़
You may also like
PSU कपनियां पर यूं ही गर्व नहीं कर रही है नरेंद्र मोदी सरकार, जान लीजिए बीते नौ साल में कितनी हुई तरक्की
15 नवम्बर से शुरू हो रहा हैं इन राशियो का शुभ समय
बढ़ते प्रदूषण के बीच दिल्ली के प्राथमिक स्कूलों में ऑनलाइन कक्षाएं होंगी शुरू, 5 वीं तक के सभी स्कूल बंद; जानिए CM आतिशी ने और क्या बताया
नाला विधानसभा चुनाव: बागी नेता बिगाड़ सकते हैं BJP-JMM का खेल! नाराज नेताओं की चुप्पी से बढ़ी हलचल
Ganga Snan 2024 Date And Time: कार्तिक पूर्णिमा गंगा स्नान का शुभ मुहूर्त कब से कब तक रहेगा, जानिए सही जानकारी