Top News
Next Story
NewsPoint

पलवल : धुंध के कारण तीन वाहनों की टक्कर में कई घायल

Send Push

image

पलवल, 14 नवंबर . पलवल में धुंध के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग पर निसी बस ट्रक से टक्कर होने का मामला प्रकाश में आया है,जबकि एक ट्रक बेकाबू होकर ग्रिल से टकरा गया. हादसे में बस चालक समेत 10-12 महिलाएं व पुरुष घायल हो गए. जिन्हें उपचार के लिए सरकारी अस्पताल लाया गया. कुछ की हालत नाजुक होने पर हायर सेंटर रेफर कर दिया.

मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार सुबह एक निजी बस बल्लभगढ़ से आगरा के लिए सवारी लेकर जा रही थी. लेकिन बस जब राष्ट्रीय राजमार्ग-19 पर सराय गांव के पास पहुंची, तो आगे चल रहे ट्रक को बचाने के चक्कर में दूसरे ट्रक ने ब्रेक लगा दिए. ट्रक के ब्रेक लगाते ही उसके पीछे चल रही बस ट्रक से टकरा गई. हादसे में बस चालक समेत 10-12 यात्री घायल हो गए.

पर्वतीय कॉलोनी बल्लभगढ़ निवासी राजुद्दीन ने बताया कि उसका भाई समीर मथुरा (उत्तर प्रदेश) स्थित संस्कृति कॉलेज से बीएससी नर्सिंग की पढाई कर रहा है. उन्होंने बताया कि गुरुवार सुबह बल्लभगढ़ बस स्टैंड से बस में सवार होकर कॉलेज के लिए निकला था. रास्ते में नेशनल हाईवे-19 पर धुंध के कारण सराय गांव के पास दुर्घटना हो गई. जिससे सवारियों की चीख-पुकार मच गई.

बस चालक अता मौहम्मद निवासी मोहदमका गांव, हथीन, बस परिचालक बलजीत निवासी फिरोजाबाद (उत्तर प्रदेश), समीर निवासी बल्लभगढ़, बिजेंद्र निवासी अतवा , धनपति निवासी फरीदाबाद सेक्टर-64, कमलेश व राजेश, देवदत्त निवासी अलीगढ़ (उत्तर प्रदेश), रोहताश निवासी अलीगढ़ (उत्तर प्रदेश) सहित अन्य घायल हो गए. चिकित्सकों ने समीर, बिजेंद्र व एक अन्य को गंभीर हालत देखते हुए हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया.

—————

/ गुरुदत्त गर्ग

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now