कानपुर,20 नवम्बर . कड़ी सुरक्षा के बीच सीसामऊ सीट पर चुनाव के लिए बुधवार को सुबह 7 बजे मतदान शुरू गया है. पांच प्रत्याशियों के लिए 2.71 लाख मतदाता मतदान करेंगे. इस सीट पर भाजपा एवं सपा के बीच सीधा मुकाबला है.
मतदान को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए 275 पोलिंग पार्टियां लगी हुई है. सुरक्षा की दृषि से 15 क्यूआरटी, पांच ड्रोन, 12 वज्र और 3900 जवान तैनात किए गए है. इसके साथ ही 4 हजार 788 व्यक्तियों को पाबंद किया गया है. इतना ही नहीं 33 अवैध शस्त्र और 58 कारतूस बरामद किया गया है.
पांच प्रत्याशी चुनाव मैदान में है. सपा की नसीम सोलंकी, बसपा के वीरेंद्र कुमार, भाजपा के सुरेश अवस्थी, सभी जन पार्टी के अशोक पासवान और एक निर्दलीय प्रत्याशी कृष्ण कुमार यादव है. कुल 271042 मतदाता है, जिसमें 1 लाख 43 हजार 768 पुरुष मतदाता और 1 लाख 27 हजार 273 महिला मतदाता है. एक मतदाता थर्ड जेंडर मतदाता है. कुल 275 मतदेय स्थल और 48 मतदान केंद्र बनाए गए है. जिसमें से 34 मतदान केन्द्र और 227 मतदेय स्थल क्रिटिकल है.
—————
/ रामबहादुर पाल
You may also like
Jaipur परिवहन विभाग ने खोले 34 नए उपनगरीय मार्ग, जयपुर के 2 रूट
उपचुनाव: सपा प्रमुख अखिलेश यादव बोले जनता की चेतना ही चेतवानी
20 नवम्बर को पित्र पक्ष बनने से , बदलेगा इन राशियो का भाग्य
Viral video: चलती बस में कपल ने किया se*** तो रंगे हाथों पकड़ा कंडक्टर ने, सवारियां देख हो गई पानी पानी....वीडियो हो रहा वायरल
बालों को तेजी से लंबा और घना करने के लिए सप्ताह में सिर्फ 3 दिन लगाए यह चीज