Top News
Next Story
NewsPoint

हिमाचल में 10 नवम्बर से बदलेगा मौसम, बारिश-बर्फबारी के आसार

Send Push

शिमला, 05 नवंबर . हिमाचल प्रदेश में मानसून की विदाई के बाद मौसम शूष्क बना हुआ है. एक माह से अधिक समय से राज्य में बादल नहीं बरसे हैं. इससे गेहूं व अन्य फसलों के बिजाई कार्य में विलंब हुआ है और किसानों की चिंता बढ़ गई है. बारिश की आस में किसान आसमान की ओर टकटकी लगाए बैठे हैं. किसानों के लिए सुखद बात यह है कि 10 नवंबर को प्रदेश में मौसम करवट लेगा और बारिश व बर्फबारी होने का अनुमान है.

मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने आगामी 10 व 11 नवंबर को प्रदेश के मैदानी व मध्यवर्ती इलाकों में बारिश व उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में बर्फबारी की संभावना जताई है. इससे तापमान में गिरावट आने से ठंड का प्रकोप बढ़ेगा.

मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक कुलदीप श्रीवास्तव ने बताया कि आज से नौ नवंबर तक समूचे प्रदेश में मौसम साफ बना रहेगा. इसके बाद पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से मौसम में बदलाव आएगा और कुछ हिस्सों में बारिश व बर्फबारी होने का अनुमान है. उन्होंने कहा कि अक्टूबर महीने में सामान्य से 97 फीसदी कम बारिश हुई है. इसी तरह नवंबर माह भी अब तक सूखा गया है.

लाहौल-स्पीति के ताबो का माइनस में पारा, शिमला में भी बढ़ी ठंड

राज्य में साफ मौसम के बावजूद पहाड़ों का पारा तेजी से गिर रहा है. जनजातीय जिला लाहौल-स्पीति के ताबो में मंगलवार को न्यूनतम तापमान -0.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. यह राज्य का सबसे ठंडा स्थल रहा. लाहौल-स्पीति के ही कुकुमसेरी में न्यूनतम पारा 0.6 डिग्री और केलांग में 3 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड हुआ. किन्नौर जिला के कल्पा में पारा 5.1 डिग्री सेल्सियस रहा. पर्यटन नगरी शिमला के तापमान में भी बड़ा बदलाव आया है. मंगलवार को शिमला का न्यूनतम तापमान चार डिग्री लुढ़ककर आठ डिग्री सेल्सियस पहुंच गया, जो सामान्य से दो डिग्री सेल्सियस नीचे है. इसी तरह हिल्स स्टेशन मनाली में रात का पारा 7.8 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड हुआ.

अन्य शहरों की बात करें, तो सुंदरनगर में न्यूनतम तापमान 10.1 डिग्री, भुंतर में 8.8 डिग्री, धर्मशाला में 14 डिग्री, ऊना में 10.2 डिग्री, नाहन में 16.4 डिग्री, पालमपुर में 10.5 डिग्री, सोलन में 9.7 डिग्री, कांगड़ा व मंडी में 12.3 डिग्री, बिलासपुर में 12.9 डिग्री, हमीरपुर में 12.1 डिग्री, चंबा में 11 डिग्री, डल्हौजी में 11.5 डिग्री, जुब्बड़हट्टी में 12.6 डिग्री, कुफरी में 10.2 डिग्री, नारकंडा में 8 डिग्री, भरमौर में 10.7 डिग्री, सियोबाग में 7.3 डिग्री, धौलाकूआं में 15.9 डिग्री, बरठीं में 10.7 डिग्री, कसौली में 13.6 डिग्री, बरठीं में 10.7 डिग्री, समधो में 5.5 डिग्री और पांवटा साहिब में 19 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य के औसतन न्यूनतम तापमान में 0.3 डिग्री की गिरावट आई है.

—————

/ उज्जवल शर्मा

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now