इंफाल, 20 नवंबर . मणिपुर सरकार ने राज्य के हिंसा प्रभावित सात जिलों में वीसैट और वीपीएन सहित सभी मोबाइल इंटरनेट और डेटा सेवाओं के निलंबन को अगले तीन दिनों के लिए बढ़ा दिया है.
उल्लेखनीय है कि राज्य में जारी हिंसा के मद्देनजर शुरू में 18 नवंबर से दो दिनों के लिए इंफाल पश्चिम, इंफाल पूर्व, बिष्णुपुर, थौबल, काकचिंग, कांगपोकपी और चुराचंदपुर जिलों में इंटरनेट सेवाओं को निलंबित किया गया था. केवल सरकारी कार्यालयों और राज्य सरकार द्वारा अनुमोदित विशिष्ट मामलों के लिए इसमें छूट दी गई थी.
राज्य की मौजूदा स्थिति की समीक्षा करने के बाद 20 नवंबर को शाम 5:15 बजे से 23 नवंबर को शाम 5:15 बजे तक इंटरनेट निलंबन को तीन दिनों के लिए बढ़ा दिया गया है. दूरसंचार सेवाओं के अस्थायी निलंबन (सार्वजनिक आपातकाल या सार्वजनिक सुरक्षा) नियम, 2017 के नियम 2 के तहत जारी आदेश का उद्देश्य सार्वजनिक सुरक्षा बनाए रखना और अफवाहों को फैलने से रोकना है.
/ श्रीप्रकाश
You may also like
महिला हाॅकी : लखनऊ को हराकर स्पोर्ट्स काॅलेज गोरखपुर ने खिताब पर किया कब्जा
रायपुर : धान का सर्वाधिक दाम मिलने से किसान के बच्चों का बेहतर होगा भविष्य
रायपुर : शासकीय आयुर्वेद महाविद्यालय चिकित्सालय में दो हज़ार से अधिक बच्चों को कराया गया स्वर्णप्राशन
रायपुर : स्व. लखीराम मेमोरियल शासकीय मेडिकल कॉलेज रायगढ़ में पीजी के तीन नए कोर्स को मंजूरी
जिलाधिकारी ने किया रैन बसेरों का औचक निरीक्षण