हरिद्वार, 3 नवंबर . श्यामपुर थाना क्षेत्र के गांव कांगड़ी में रविवार को सुबह मिले अध जले शव की पहचान संभल उत्तर प्रदेश के गोपाल के रूप में हुई है, जो अपनी पत्नी से मिलने कांगड़ी आया था और उसकी हत्या कर दी गई. पुलिस का दावा है कि हत्या गला घोंटकर की गई और पहचान छुपाने के लिए उसके शव को जलाने का प्रयास किया गया, लेकिन शव पूरा नहीं जल पाया.श्यामपुर में अधजले मिले शव की शिनाख्त का दावा करते हुए पुलिस अब हत्यारोपी की तलाश में जुट गई है.
श्यामपुर थानेदार नितेश शर्मा ने बताया कि श्यामपुर के गांव कांगड़ी में गला घोंटकर हत्या कर देने के बाद जला दिए गए युवक की पहचान गोपाल (33) निवासी खानसराय जनपद संभल उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है. मृतक की पत्नी अनीता करीब डेढ़ वर्ष से गांव कांगड़ी में रहकर घरेलू नौकरानी के तौर पर कार्य करती है. कई माह बाद पत्नी से मिलने आया मृतक शनिवार को ही यहां पहुंचा था.
थानेदार ने बताया कि सुबह के वक्त पत्नी व बच्चों से मुलाकात करने के बाद गोपाल शराब पीने चला गया था. शराब के ठेके पर लगे सीसीटीवी कैमरे में शराब खरीदते हुए उसका चेहरा कैद हुआ है. माना जा रहा है कि किसी दूसरे स्थान पर हत्या कर शव यहां लाकर जलाने की कोशिश की गई है. पूरा शव न जलने पर उनका प्लॉन सफल नहीं हो सका.
पुलिस के अनुसार संभवत: पेट्रोल डालकर उसे जलाने की कोशिश की गई है. पुलिस को परिचितों पर ही हत्याकांड को अंजाम देने का संदेह है. उसी पहलु पर पुलिस जांच में जुट गई है.
/ डॉ.रजनीकांत शुक्ला
You may also like
दैनिक राशिफल 04 नवम्बर 2024 : इन राशियों को मिलेगा शुभ समाचार, जानिए अपनी राशि की स्थिति
04 नवम्बर 2024 राशिफल: आज इन राशियों में परिवर्तन होगा
इन राशियों के लिए शुभ समय 05 नवम्बर से 15 नवम्बर तक है।
दक्षिणी लेबनान में हिजबुल्लाह के 'दो महत्वपूर्ण' ऑपरेटिव मारे गए, इजरायली सेना का दावा
Yogi Met PM: योगी आदित्यनाथ ने दिल्ली में प्रधानमंत्री मोदी, जेपी नड्डा से की मुलाकात