धौलपुर, 7 नवंबर . जिला फुटबाल संघ एवं खालसा क्लब के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित की जा रही शहीद भगत सिंह बेबी फुटबॉल लीग का समापन बुधवार रात को हुआ. शहर के इंदिरा गांधी स्टेडियम में आयोजित समापन समारोह में विजेता टीमों तथा खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया. आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद जिला एवं सत्र न्यायाधीश सतीश चंद ने कहा कि खेलों में आज के दौर में काफी संभावनाएं हैं. इसलिए धौलपुर के खिलाड़ी खेलों के माध्यम से बेहतर भविष्य का निर्माण कर सकते हैं. अध्यक्षता करते हुए मोटर वाहन दुर्घटना दावा अभ्यर्थन की न्यायाधीश प्रीति नायक ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन सराहनीय है. वह समय अब दूर नहीं है जब हमारे फ़ुटबॉल खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर पर जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे. विशिष्ट अतिथि धौलपुर टेनिस संघ के अध्यक्ष वीर वीरेंद्र राना ने कहा कि धौलपुर में खेल प्रतिभाओं के संवर्धन के लिए ऐसे आयोजन मील का पत्थर साबित होंगे. अतिथियों का आयोजन कमेटी की ओर से जिला फुटबाल संघ के अध्यक्ष गुरमीत मान एवं सचिव संदीप राना ने माल्यार्पण एवं स्मृति चिन्ह के माध्यम से सम्मान किया. इस अवसर पर सीनियर वर्ग का फाइनल मुकाबला स्पाइसी ट्रीट फुटबॉल क्लब व जीवीसीसी के मध्य खेला गया. जिसमें स्पाइसी ट्रीट ने 3-2 से विजय प्राप्त की. वहीं,बेबी लीग का फाइनल मुकाबला सोना ब्रिक्स व पीपीपी फुटबॉल क्लब के मध्य खेला गया जिसमें सोना सिक्स फुटबॉल क्लब ने 3-0 से विजय प्राप्त की. अतिथियों द्वारा विजेता रहे खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया.
—————
/ प्रदीप
You may also like
महाकुम्भ : नेत्र कुम्भ का आयोजन 12 जनवरी से 25 फरवरी तक
कांग्रेस की सरकार में सूखा था विजयपुर, भाजपा की सरकार ने बनाया हरा-भरा : विष्णुदत्त शर्मा
विद्यार्थियों को श्रेष्ठ नागरिक बनाने के लक्ष्य को समर्पित है भारत स्काउट्स एंड गाइड्स : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
इन 10 भारतीयों ने द. अफ्रीका के खिलाफ टी20 में बनाए सबसे ज्यादा रन
Sikar दुधवा में श्री मज्जिनेन्द्र वेदी प्रतिष्ठा महोत्सव का शुभारम्भ