हमीरपुर, 16 नवंबर . राष्ट्रीय प्रेस दिवस के उपलक्ष्य पर शनिवार को एक संगोष्ठी आयोजित की. उपायुक्त अमरजीत सिंह की अध्यक्षता में आयोजित इस संगोष्ठी में एसपी भगत सिंह ठाकुर, एडीएम राहुल चौहान, एसडीएम संजीत सिंह और हमीरपुर में कार्यरत विभिन्न प्रिंट एंड इलेक्ट्रॉनिक मीडिया संस्थानों के पत्रकारों ने भाग लिया.
संगोष्ठी में इस वर्ष के राष्ट्रीय प्रेस दिवस के लिए भारतीय प्रेस परिषद की ओर से दिए विषय – ‘चेंजिंग नेचर ऑफ प्रेस’ यानि ‘प्रेस का बदलता स्वरूप’ पर व्यापक चर्चा की गई.
इस अवसर पर उपायुक्त ने कहा कि प्रशासन और मीडिया में बहुत ही गहरा संबंध होता है. सरकार की विभिन्न योजनाओं, कार्यक्रमों और अभियानों को जन-जन तक पहुंचाने में मीडिया की भूमिका बहुत ही महत्वपूर्ण होती है. सरकार और प्रशासन को मीडिया के माध्यम से इन योजनाओं एवं कार्यक्रमों के क्रियान्वयन के संबंध में महत्वपूर्ण फीडबैक भी मिलता है. मीडिया के कारण ही कई जनसमस्याएं प्रशासन के ध्यान में आती हैं और प्रशासन त्वरित कार्रवाई करता है. उपायुक्त ने कहा कि तथ्यों पर आधारित स्वस्थ एवं सकारात्मक आलोचना से लोकतंत्र की जड़ें मजबूत होती हैं. मीडियाकर्मियों को इसका विशेष ध्यान रखना चाहिए.
इस अवसर पर एसपी भगत सिंह ठाकुर ने कहा कि लोकतंत्र में स्वतंत्र मीडिया एक बहुत ही महत्वपूर्ण कड़ी के रूप में कार्य करता है. हमीरपुर के मीडियाकर्मियों की सराहना करते हुए एसपी ने कहा कि पुलिस की ओर से आरंभ किए गए नशाविरोधी अभियान और अन्य जागरुकता कार्यक्रमों में पुलिस को मीडिया का भरपूर सहयोग मिल रहा है.
—————
/ विशाल राणा
You may also like
अनुराग हत्याकांड में न्याय दिलाने के लिए अन्ना का आमरण अनशन 6वें दिन जारी
हम विकसित भारत के लक्ष्य को 2047 तक करेंगे पूरा : पर्यटन मंत्री
पुलिस अफसर को दो सप्ताह में पदोन्नति दें, अन्यथा डीजीपी हो हाजिर: हाईकोर्ट
कनेक्शन काटने पर विधुत विभाग के जेई से मारपीट, तीन गिरफ्तार
झारखंड में चल रही है बंटी—बबली की सरकार ने जनता को छलने का काम किया : हिमंता