वाशिंगटन, 06 नवंबर . अमेरिकी संसद की पूर्व स्पीकर डेमोक्रेट नैंसी पेलोसी ने कैलिफोर्निया के 11वें कांग्रेसनल डिस्ट्रिक्ट में अमेरिकी सदन के लिए दोबारा चुनाव जीत लिया है. नैंसी पेलोसी का लगभग पूरा परिवार राजनीति में है.
84 वर्षीय नैंसी के पिता थॉमस डी एलेसेंड्रो जूनियर बाल्टीमोर के मेयर रहे हैं. उन्होंने पांच बार कांग्रेस में शहर का प्रतिनिधित्व किया. नैंसी के भाई थॉमस डी एलेसेंड्रो-3 भी बाल्टीमोर के मेयर रह चुके हैं.
पेलोसी पहली बार 1987 में सदन के लिए चुनी गई थीं. उन्होंने अमेरिकी राजनीति में सबसे शक्तिशाली महिलाओं में से एक के रूप में कार्यकाल पूरा किया. डेमोक्रेटिक नेता पेलोसी ने 2007 में पहली महिला स्पीकर बनकर इतिहास रचा. फिर 2019 में उन्होंने स्पीकर का पद हासिल किया. स्पीकर के तौर पर उनका कार्यकाल जनवरी 2023 में पूरा हुआ. अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति ओबामा के महत्वाकांक्षी अफोर्डेबल केयर एक्ट को लागू करने में नैंसी पेलोसी की अहम भूमिका रही.
पेलोसी उस समय विश्व भर में चर्चाओं में आईं जब अगस्त 2022 में ताइवान को लेकर चीन और अमेरिका के बीच चल रही तनातनी के बीच अमेरिकी प्रतिनिधि सभा की स्पीकर नैंसी पेलोसी अभूतपूर्व हवाई सुरक्षा के बीच यूएस एयरफोर्स के विमान पर सवार होकर ताइवान पहुंच गई थी. उनकी इस यात्रा से पहले चीन ने अमेरिका को ताइवान से दूर रहने और इसके गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी थी. चीन ने घोषणा कर रखी थी कि वह अमेरिकी प्रतिनिधि का विमान ताइवान लैंड नहीं करने देगा. अमेरिका ने इस चुनौती को स्वीकार करते हुए अभूतपूर्व सुरक्षा के बीच नैंसी पेलोसी की ताइवान यात्रा पूरी हुई. इस घटनाक्रम पर पूरी दुनिया की निगाह थी.
/ मुकुंद
You may also like
हीरो ने EICMA शो में पेश की अपनी पावरफुल Karizma XMR 250; जानें इसकी धमाकेदार खासियतें और मुकाबले की तैयारी
मुंबई टेस्ट के बाद पंत और मिचेल आईसीसी रैंकिंग में टॉप 10 में
नागपुर दौरे पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी, भगवान बुद्ध की प्रतिमा पर अर्पित की पुष्पांजलि
रणजी ट्रॉफी: जलज सक्सेना 6000 रन और 400 विकेट का डबल बनाने वाले पहले खिलाड़ी बने
शारदा जी आज हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन अपने गीतों के कारण वो अमर हो गईं : विजय सिन्हा