बीकानेर, 8 नवंबर . भारतीय पेशेवर पहलवान, कुश्ती प्रमोटर और अभिनेता दलीप सिंह राणा द ग्रेट खली ने शुक्रवार काे बीकानेर में कहा कि भारत में रेसलिंग का स्कोप तो बहुत है, लेकिन हर चीज का राजनीतिकरण हो जाता है. राजनीतिकरण खेल में ना हो तो भारत रेसलिंग के क्षेत्र में भी बहुत आगे जा सकता है. यूपी, पंजाब और हरियाणा में कई रेसलर इंटरनेशनल लेवल, नेशनल लेवल तक पहुंचे हैं. उन्होंने कहा कि हमारे कोचिंग के भी कुछ स्टूडेंट्स हैं. उन्होंने खेलों को राजनीति से दूर रखने की पैरवी की.
नाै नवम्बर को जिले के खाजूवाला में जिनोवा सोलर कंपनी की ओर से आयोजित सीडब्ल्यूई लाइव फाइट में भागीदारी निभाने बीकानेर आए खली ने पत्रकाराें से कहा कि जिले के खाजूवाला के युवाओं की तरह पूरे देश के युवा रेसलिंग को लेकर आगे आएं. जिन्होंने उन्हें दुबारा इस खेल को प्रोत्साहित करने के लिये बुलाया है. इसके माध्यम से युवा प्रतिभाओं को तराशा जा सकेगा. मेरी इच्छा है कि खाजूवाला की तरह पूरे देश के हर गांव तक मैं इस खेल को ले जाऊं ताकि मेरे जैसे कई खली तैयार हो सके. उन्होंने कहा कि नशे की लत को स्पोर्ट्स द्वारा दूर किया जा सकता है. अगर युवाओं का ध्यान खेलों की तरफ लगाया जाए, उनकी ट्रेनिग होने दी जाए तो उन्हें नशे से दूर रखा जा सकता है. खली ने कहा कि किसी भी देश की तरक्की में खेलों का भी योगदान अहम है. यह तभी हो सकता है कि जब यंग जनरेशन ज्यादा से ज्यादा खेलों को अपनाए. मैं देश को ज्यादा से ज्यादा खली देने की कोशिश करूंगा.
ये भी होंगे लाइव फाइट का हिस्सा
जीनोवा सोलर के राजस्थान प्रभारी यूनुस खान ने बताया कि लाइव फाइट के मुख्य आकर्षण द ग्रेट खली होंगे. उनके साथ जाने-माने अभिनेता गुलशन ग्रोवर, हास्य कलाकार राजपाल यादव लोकप्रिय गायक हरजीत हरमन और हरियाणवी गायक अजय हुड्डा भी शिरकत करेंगे. यह इवेंट दूसरी बार आयोजित किया जा रहा है. पहला संस्करण 2021 में सफलतापूर्वक आयोजित हुआ था. खान ने यह भी बताया कि कार्यक्रम के दौरान, जीनोवा सोलर परिवार से जुड़े सभी किसानों को सम्मानित किया जाएगा,जो सोलर ऊर्जा का सफलतापूर्वक उपयोग कर रहे हैं और पर्यावरण संरक्षण में योगदान दे रहे हैं.
—————
/ राजीव
You may also like
SpaceX Dragon to Perform Historic ISS Reboost, Ushering in New Era of U.S.-Led Space Station Operations
भारत के ख़िलाफ़ सलामी बल्लेबाज़ी के लिए तैयार हैं मार्कस हैरिस
भूमाफिया गिरोह का पर्दाफाश: गिरोह के दो सदस्य चढ़े पुलिस के हत्थे
पुलिस ने पकड़ी 101 पेटी शराब, तस्कार गिरफ्तार
पेड़ से लटका मिला महिला का शव, जांच में जुटी पुलिस