मामला सुर्खियों में आने के बाद अधिकारी गए छुट्टी पर, फोन किया बंद
हिसार, 7 नवंबर . जिले के हांसी उपमंडल के एक वरिष्ठ अधिकारी पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगे हैं. पीड़ित ने अधिकारी की शिकायत मानव अधिकार आयोग, हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस, सीएम विंडो, एससी आयोग, डीजीपी व एसपी को भेजकर कार्रवाई की मांग की है.
अपनी शिकायत में कर्मचारी ने कहा है कि वह 2020 से मसाज का काम करता है. उसे ठेका प्रथा के तहत नौकरी मिली थी. वह एचसीएस अधिकारी के संपर्क में आया. एचसीएस ने उसे मसाज करने के लिए बुलाया. कई दिन तक ऐसा चलता रहा लेकिन बाद में अधिकारी ने उसका शारीरिक शोषण करना शुरू कर दिया. पिस्तोल दिखाकर उसे धमकाया गया और पिस्तोल के बल पर उसका शारीरिक शोषण किया गया. कर्मचारी के अनुसार वह अधिकारी से काफी अनुनय विनय करता रहा, लेकिन अधिकारी उसे धमकाता रहा. शिकायतकर्ता ने अपनी शिकायत के साथ वीडियो भी अटैच की है और यह वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रही है.
एचसीएस अधिकारी पर लगे यौन उत्पीड़न के आरोपों के बाद मामला क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ. जींद के एसपी पर लगे यौन शोषण का मामला अभी शांत नहीं हुआ था कि एक एचसीएस अधिकारी पर ये आरोप लग गए. बताया जा रहा है कि उक्त अधिकारी इस समय छुट्टी पर चले गए हैं और उनसे संपर्क नहीं हो पा रहा है.
/ राजेश्वर
You may also like
Jharkhand Chunav: पेपर लीक और JSSC घोटाले पर घिरी हेमंत सोरेन सरकार, युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ का आरोप
8 November 2024 Rahifal : इन जातकों को संतान से मिलेगा सुखद समाचार, जानें कैसा रहेगा दिन
सनातन के काम में आने वाली बाधाओं को संघ के स्वयंसेवक डंडा लेकर करेंगे दूर, बोले मोहन भागवत
Aaj Ka Rashifal: 08 नवंबर, 2024 (सभी राशियों के लिए आज का राशिफल)
अमेज़न और फ्लिपकार्ट पर ईडी की छापेमारी का व्यापारिक संगठन कैट ने किया स्वागत