पटना, 18 नवम्बर . विश्व प्रसिद्ध सोनपुर मेला में पुलिस महानिदेशक (डीजीपी)आलोक राज के द्वारा बिहार पुलिस प्रदर्शनी का विधिवत उद्घाटन किया गया. इस अवसर पर बिहार पुलिस वृत्तचित्र-2024 का विमोचन एवं प्रस्तुति के साथ हीं बिहार पुलिस से संबंधित पर्णिका का भी विमोचन किया गया.इस मौके पर डीजी आलोक राज द्वारा संबोधन में बताया गया कि हाल के वर्षों में बिहार पुलिस की आधारभूत संरचनाओं के सुदृढिकरण, पुलिस कल्याण, अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध बिहार पुलिस की जोरी टॉलरेंस की नीति रही है.
इसी क्रम में श्वान दस्ता एवं एटीएस ने अपने कौशल का शानदार प्रदर्शन किया. पुलिस प्रदर्शनी में आतंकवाद निरोधक दस्ता (एटीएस,बिहार, विधि विज्ञान प्रयोगशाला (एफएसएल),पुलिस प्रयोगशाला, आर्थिक अपराध इकाई बिहार, राज्य फोटो ब्यूरो, फिंगरप्रिंट ब्यूरो, बिहार अग्निशमन सेवा, राजकीय रेल पुलिस पटना, मद्यनिषेध इकाई, बिहार यातायात पुलिस, निगरानी अन्वेषण ब्यूरो बिहार, बिहार एसटीएफ बिहार पुलिस भवन निर्माण निगम आदि के द्वारा विभिन्न विषयों के संबंध में स्टॉल लगाकर बैनर, पोस्टर, आदि के माध्यम से आमजनों को जानकारी देकर जागरूक किया गया.
बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी में बीएसएपी की ओर से दरभंगा एयरपोर्ट पर दी जा रही सुरक्षा को मॉडल के रूप में दिखाया गया है. कमजोर वर्ग अपराध अनुसंधान विभाग, बिहार की ओर से लगाई गई प्रदर्शनी में महिला हेल्प डेस्क, बाल विवाह, दहेज प्रथा, परामर्श केन्द्र, मानव व्यापार निरोध इकाई, विशेष किशोर पुलिस इकाई आदि के संबंध में बुकलेट के माध्यम से आमजनों के बीच प्रचार-प्रसार किया जा रहा है.
उल्लेखनीय है कि विश्व प्रसिद्ध ऐतिहासिक सोनपुर मेला गंगा और गंडक के संगम के निकट पौराणिक स्थल हरिहर नाथ मंदिर के निकट प्रत्येक वर्ष होता है. एशिया के सबसे बड़े पशु मेले में स्थानीय सहित देश विदेश के श्रद्धालु तथा पर्यटकों का आगमन होता है. अधिक से अधिक संख्या में लोगों से जुड़ने तथा पुलिस की कार्यशैली, क्षमता तथा नवाचारों से आम जन को अवगत कराने हेतु बिहार पुलिस के द्वारा प्रत्येक वर्ष पुलिस प्रदर्शनी तथा उससे सम्बन्धित अन्य कार्यक्रम आयोजित किये जाते रहे हैं.
—————
/ गोविंद चौधरी
You may also like
Post Office RD नौकरी करने वालों के लिए है सोने की खदान
Beware of WhatsApp Wedding Scams: How a Simple Invitation Could Drain Your Bank Account
सऊदी अरब की सरकार ने धार्मिक और राष्ट्रीय प्रतीकों के इस्तेमाल पर लगाया प्रतिबंध
Redmi A4 5G Launch Date Revealed
आपके भविष्य को सुरक्षित रखेगी ये खास Fixed Deposit स्कीम, मिलेगा शानदार ब्याज और रिटर्न