ऋषिकेश, 05 नवंबर (हि.स.). क्षेत्रीय विधायक व शहरी मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने मंगलवार काे त्रिवेणी घाट पर औचक निरीक्षण कर छठ पूजा की तैयारियां परखी.इस दाैरान मंत्री ने नगर निगम के अधिकारियों को सफाई व्यवस्था दुरुस्त रखने के साथ पुलिस अधिकारियों को छठ पूजन के दौरान अराजकतत्वों पर कड़ी निगरानी करने के निर्देश दिए.
शहरी मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने मंगलवार की सुबह त्रिवेणी घाट परिसर पहुंचे और छठ पूजा की तैयारियां देखी. प्रशासन ने बताया कि छठ पूजन को लेकर यातायात से लेकर घाट तक सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है. इसी बीच मंत्री ने घाट पर गंदगी देख एमएनए को सफाई के लिए कर्मचारियों काे मुस्तैद रहने को कहा. उन्हाेंने कहा कि त्यौहार के दौरान गंदगी न रहे, इसका विशेष ध्यान रखा जाए. वहीं, मौके पर कोतवाल को त्यौहार के दौरान शांतिप्रिय माहौल बनाए रखने व अराजकतत्वों पर कड़ी नजर रखने के निर्देश दिए.
इस दौरान उप जिलाधिकारी स्मृता परमार, सार्वजनिक छठ पूजन समिति के अध्यक्ष रामकृपाल गौतम, कार्यक्रम अध्यक्ष शंभू पासवान, राजपाल ठाकुर, एमएनए शैलेंद्र सिंह नेगी, प्रभारी निरीक्षक राजेंद्र खोलिया, संयोजक प्रदीप दुबे, रीना शर्मा, रूपेश गुप्ता समेत पूर्वांचल समाज के लोग उपस्थित थे.
/ विक्रम सिंह
You may also like
कनाडा के हिन्दू मंदिर में लोगों पर हमले को लेकर क्या कह रहे हैं वहाँ के सिख नेता
Bigg Boss 18: श्रुतिका अर्जुन के पति ने उड़ाई शिल्पा शिरोडकर के गेम की धज्जियां, विवियन का नाम लेकर कसा तंज
Rajasthan का ये जिला बनेगा तीसरा एजुकेशन हब, किरोड़ी लाल मीणा ने किया ऐलान
कन्हैयालाल हत्याकांड के आरोपी रियाज अत्तारी की बिगड़ी तबीयत, अस्पताल लाया गया
पहली बार लखनऊ में होगा Ram Charan की Game Changer का धमाकेदार टीजर लॉन्च इवेंट, दिल थामकर बैठे फैंस