जोधपुर, 09 नवम्बर . जोधपुर रेंज द्वारा चलाए जा रहे ऑपरेशन एन्टी वायरस के तहत ग्रामीण पुलिस ने साइबर फ्रॉड में लिप्त पांच अपराधी पकड़े है. ये साइबर अपराधी इंस्टाग्राम पर पेज के जरिये ऑनलाइन सस्ते आईफोन बेचने का झांसा देकर आमजन से फ्रॉड करते थे.
ग्रामीण पुलिस अधीक्षक राममूर्ति जोशी ने बताया कि पुलिस महानिरीक्षक के निर्देशन में चलाए जा रहे ऑपरेशन एन्टीवायरस के तहत साइबर फ्रॉड में लिप्त संदिग्ध मोबाइल नम्बर धारकों की आसूचना संकलन कर उनके निवास स्थान पर दबिश दी. इस दौरान भोपालगढ़ हल्का क्षेत्र में निवासरत पांच संदिग्ध व्यक्तियों को 170 बीएनएसएस में गिरफ्तार किया गया. उन्होंने बताया कि साइबर सेल ने यह कार्रवाई की है. इसमें दस्तयाब साइबर अपराधियों के इलेक्ट्रिक डिवाइस, एटीएम कार्ड व मोबाइल में कई प्रकार के साइबर फ्रॉड से सम्बंधित ऐप, चैटिंग व वीडियो पाए गए. उनके मोबाइल में विभिन्न बैंक खातों में लेनदेन का रिकॉर्ड भी प्राप्त हुआ.
पुलिस ने धोरू पुलिस थाना भोपालगढ़ निवासी महेन्द्र पुत्र स्वरूपराम माली, हीरादेसर निवासी सुनिल पुत्र ढग़लाराम व दिनेश ग्वाला पुत्र सुजाराम जाट, भोपालगढ़ निवासी सत्यप्रकाश पुत्र पुखराज सैन और धोरू निवासी मुरली गौड़ पुत्र किसनलाल को 170 बीएनएसएस में गिरफ्तार किया गया है. इस कार्रवाई में रामकरणसिंह, पुखराज, दयालसिंह, सेठाराम, किशोर, चम्पालाल, गोपाल व दिनेश की मुख्य भूमिका रही हैं.
/ सतीश
You may also like
कब्ज ने मुश्किल कर दिया है जीना? तो जड़ इसे उखाड़ फेकेगी 5 रुपेय में मिलने वाली ये चीज, राजाओं का भी प्रिय था ये नुस्खा
अयोध्याः कार्तिक नवमी पर लाखों श्रद्धालु कर रहे हैं 14 कोसी परिक्रमा
ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल ने ईवी रैली को दिखाई हरि झंडी
George R.R. Martin's Upcoming Novels in 'A Song of Ice and Fire' Poised to Deepen Jon Snow's Parentage Twist
ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर भीषण सड़क हादसा, 5 की मौत, सीएम योगी आदित्यनाथ ने जताया दुख