Top News
Next Story
NewsPoint

अवैध खनन में लिप्त 02 टिप्पर जब्त

Send Push

कठुआ 16 नवंबर . अवैध खनन के खिलाफ जारी अभियान के तहत खनन विभाग कठुआ ने दो अलग-अलग छापेमारी के दौरान 02 टिप्पर जब्त किए हैं जो बिना ई-चालान के लघु खनिजों का परिवहन करते हुए पाए गए.

जानकारी के अनुसार जिला खनिज अधिकारी कठुआ नवीन कुमार द्वारा खनन विभाग कठुआ के अन्य अधिकारियों के साथ की गई छापेमारी के दौरान 01 टिप्पर को रावी नदी के गंडयाल क्षेत्र में बिना ई-चालान के लघु खनिज परिवहन करते हुए मौके पर ही जब्त कर लिया गया. और वाहन को पुलिस चौकी गंडियाल को सौंप दिया गया. इसी प्रकार अवैध खनन के संबंध में एक अन्य शिकायत पर कार्रवाई करते हुए डीएमओ कठुआ द्वारा दूसरे टिप्पर को कठुआ के तरफ तजवाल क्षेत्र में बिना किसी कानूनी अधिकार के लघु खनिजों का परिवहन करते हुए पाया गया, जिसे भी डीएमओ कठुआ द्वारा जब्त कर लिया गया. उक्त वाहन को पुलिस चौकी चबूतरा के सुपुर्द किया गया. यह कार्रवाई एमएम (डी एंड आर) अधिनियम 1957 के प्रावधानों और उसके तहत बनाए गए नियमों के प्रभावी प्रवर्तन के संबंध में निदेशक भूविज्ञान और खनन विभाग जम्मू-कश्मीर, पुनीत शर्मा द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुरूप है.

—————

/ सचिन खजूरिया

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now