Top News
Next Story
NewsPoint

राज्यभर में चला रात्रि सघन वाहन चेकिंग अभियान

Send Push

पटना, 20 नवम्बर . बिहार पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार मंगलवार रात 9 से 11 बजे के बीच राज्य के सभी जिलों में पुलिस अधीक्षक व वरीय पुलिस पदाधिकारियों के नेतृत्व में विशेष वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. इस दौरान लगभग 2,66,000 वाहनों की चेकिंग की गई. इसमें से 128 वहनों को जब्त करते हुए लगभग 49,53,000 रुपये वसूले गए.

इस अभियान के क्रम में 541 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया. साथ ही इनसे 11 आग्नेयास्त्र , 06 कारतूस, देसी/विदेशी शराब की 4,940 लीटर बरामदगी के साथ नकद 45 लाख रुपये बरामद किये गए. सघन वाहन चेकिंग के दौरान सर्वाधिक गिरफ्तारी मोतिहारी जिले में 201, औरंगाबाद में 52, कैमूर में 35, पटना में 34, बांका में 29 रहे. सर्वाधिक फाइन इनमें से पटना जिले से 6,04,000 रुपये, रोहतास से 5,60,000, नवादा 3,88,000 रुपये, मोतिहारी से 3,85,000 और पश्चिमी चंपारण (बेतिया) जिले से 3,63,000 रुपये रहे.

—————

/ गोविंद चौधरी

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now