गुवाहाटी, 13 नवंबर . असम में बुधवार को पांच विधानसभा क्षेत्रों के उपचुनाव में शाम 5 बजे तक 72.83 प्रतिशत मतदान हुआ है. इनमें बंगाईगांव में 69.08 प्रतिशत, धोलाई 72,40 प्रतिशत, बिहाली 73.70 प्रतिशत, सिडली 71.50 प्रतिशत तथा सामगुरी में 78.70 प्रतिशत मतदान हुए हैं. 9,09,057 मतदाताओं के लिए 1078 मतदान केंद्रों की व्यवस्था की गयी थी.
मेघालय के गम्बेगर निर्वाचन क्षेत्र में शाम 5 बजे तक 80.91 प्रतिशत वोट डाले गए. राज्य में मतदान पूरी तरह से शांतिपूर्ण हुआ. सामगुरी विधानसभा क्षेत्र में कई जगहों पर चुनावी हिंसा की खबरें आईं. खलीहारी में भाजपा उम्मीदवार दिप्लूरंजन शर्मा पर हमले का प्रयास किया गया. उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ता हारुन रशीद और मेराजुल हक पर हमला करने के आरोप लगाए. भाजपा उम्मीदवार दिप्लूरंजन शर्मा ने असम की राजनीति में हिंसा पैदा करने के लिए सांसद रकीबुल हुसैन की कड़ी आलोचना की.
इधर, सामगुरी निर्वाचन क्षेत्र में सांसद रकीबुल हुसैन के काफिले पर भी हमला हुआ. हमले में एक पत्रकार का वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गया. हमलावरों ने रकीबुल हुसैन के खिलाफ नारे भी लगाए. हालांकि, अन्य क्षेत्रों में मतदान शांतिपूर्ण रहा.
———————————————
/ श्रीप्रकाश
You may also like
Children's Day Essay: बाल दिवस पर 10 लाइन का सबसे सरल निबंध, एक नजर में टीचर समझ जाएगी आपके मन की बात!
झारखंड चुनावः पहले चरण की 43 सीटों पर 5 बजे तक 64.86 मतदान, खरसावां में बंपर वोटिंग, राजधानी रांची पिछड़ा
तेलंगाना में मालगाड़ी के 11 डिब्बे पटरी से उतरे, 31 ट्रेनें रद्द
भारत के ऑस्ट्रेलिया को BGT में 4-0 से हराने को लेकर बोला यह पूर्व क्रिकेटर, कहा- यह दूर का सपना
राहुल बाबा की चार पीढ़ियां जम्मू-कश्मीर में फिर से अनुच्छेद 370 नहीं ला सकती : अमित शाह