धमतरी, 6 नवंबर . दोपहिया वाहन में गांजा तस्करी कर रहे चार युवकों को पकड़ा गया है. आरोपितों पर नारकोटिक्स एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत कार्रवाई की गई है.
जानकारी के अनुसार धमतरी पुलिस चौकी बिरेझर को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि, दो संदिग्ध व्यक्ति एक लाल रंग मोटर साइकिल बिना नंबर प्लेट वाले में अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा परिवहन करते हुए ग्राम मौरीकला की ओर से ग्राम कोड़ेबोड़े की ओर आ रहे हैं, मुखबिर की सूचना पर ग्राम आलेखुंटा के पास आने जाने वालों वाहन पर निगाह रखी जा रही थी, तभी आरोपितों को दोपहिया वाहन में गांजा तस्करी करते पकड़ा गया. दोनों प्लास्टिक बोरी रखे हुये थे, दोनों व्यक्तियों से नाम पता पूछने पर अपना नाम बलराम चन्द्राकर एंव विक्रम बघेल निवासी ग्राम अण्डा थाना अण्डा जिला दुर्ग का रहने वाला बताया गया. बोरी में रखे सामान के संबंध में पूछने पर बोरी में गांजा रखना स्वीकार किया. संदेही वलराम चन्द्राकर एंव विक्रम बघेल की तलाशी व बलराम व विकम बघेल के संयुक्त कब्जे के दो प्लास्टिक बोरियों की तलाशी में गांजा मिला.
आरोपितों ने बताया कि वे उड़ीसा से गांजा लाकर व भण्डारा महाराष्ट्र निवासी अनिल कुमार ठाकरे एंव उसके साथी मयंक यादव को देने ले जा रहे थे. अनिल कुमार ठाकरे एंव उसका साथी मयंक यादव पुराना धमतरी रोड में अभनपुर व कचना के बीच ढाबे के पास इंतजार कर रहे थे. संदेही बलराम चन्द्राकर एवं विकम बघेल के संयुक्त कब्जे से दो नग प्लास्टिक बोरियों में 11 किलो ग्राम एवं दूसरे बोरी में 17 किलो ग्राम कुल 28 किलोग्राम मादक पदार्थ गांजा मिला. आरोपितों पर नारकोटिक्स एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत कार्रवाई की गई है.
/ रोशन सिन्हा
You may also like
ट्रंप का जीतना अफसोसजनक, कमला हैरिस जीततीं तो ऐतिहासिक होता : मणिशंकर अय्यर
छठ पूजा : रेणुका नदी में स्नान कर रही महिला की डूबने से मौत
केडीए की बड़ी कार्रवाई : 24 अवैध भवनों को किया सील, पुलिस ने चस्पा किया नोटिस
आरजी कर केस: पुलिस हिरासत में महिला की प्रताड़ना मामले में होगी CBI जांच, कलकत्ता हाईकोर्ट ने बरकरार रखा आदेश
बस चलाते समय ड्राइवर की मौत, कंडक्टर की सूझबूझ से बची लोगों की जान