आदिवासी बहनों को बहला-फुसलाकर उनके अधिकार मारे जा रहे : अनुराग
रांची, 14 नवंबर . भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) के सांसद एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने गुरुवार को एक प्रेस वार्ता के दौरान इंडी गठबंधन पर जमकर प्रहार किया. उन्होंने कहा कि पिछले पांच वर्ष अगर आप राजद-कांग्रेस-झामुमो की सरकार के देखेंगे तो झारखंड के लोगों को ‘लव-जिहाद’, ‘लैंड जिहाद’ ही मिला है. उन्होंने कहा कि जनकल्याण के बजाय ‘जिहाद-कल्याण’ यहां पर चल रहा है और इसके कई उदाहरण यहां पर आपके सामने हैं.
उन्होंने कहा कि आदिवासी बहनों को बहला-फुसलाकर उनके अधिकार मारे जा रहे हैं. झारखंड की जनता अपने आप को ठगा हुआ महसूस करती है. यहां पर जल, जंगल और जमीन का घोर भ्रष्टाचार हुआ है. इस लूट वाली सरकार को अब जनता खुली छूट नहीं देगी.
उन्होंने कहा कि झारखंड के युवाओं ने मन बना लिया है कि अब वे भाजपा के साथ चलेगा. हेमंत सोरेन ने कितनी नौकरियां दीं? रिकॉर्ड पेपर लीक का काम हुआ. इन्होंने पेपर लीक तो बंद नहीं करवा पाए, लेकिन इण्टरनेट बंद करवा दिए. सरकार ने माना है कि पांच साल में मात्र 11,400 लोगों को ही नौकरी मिल पाई और बेरोजगारी भत्ता भी नहीं दिया गया.
उन्होंने कहा कि महिलाओं को सरकारी नौकरी में 50 प्रतिशत आरक्षण देने की बात कही गई थी लेकिन पांच प्रतिशत भी नहीं मिल पाया है. बृद्ध महिलाओं के लिए कहा था कि इन्हें ढाई हजार रूपये प्रति माह देंगे और वंचित—शोषित महिलााओं को भी देंगे, इन्होंने उसे अस्वीकार्य कर दिया है.
जारी…
—————
/ Amit Kumar
You may also like
पीएम मोदी जनजातीय गौरव दिवस मनाने के लिए आएंगे बिहार, 6,640 करोड़ रुपये की विकास योजनाओं का देंगे तोहफा
Hanuman Beniwal ने अब भजनलाल सरकार को दे डाली ये ये चेतावनी, कहा- पुलिस यदि बलपूर्वक...
Vastu Tips- घर की इस दिशा में भूलकर भी ना लगाए मनी प्लांट, भरपूर होगी बरकत
आधी रात को बेड पर लेट कर पत्नी ने कह दी ऐसी बात, पति ने उठा लिया ये कदम – UP News
15 नवंबर Morning न्यूज हेडलाइंस: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से