Top News
Next Story
NewsPoint

हेमंत सोरेन सरकार में झारखंड को मिला लव जिहाद व लैंड जिहाद : अनुराग ठाकुर

Send Push

आदिवासी बहनों को बहला-फुसलाकर उनके अधिकार मारे जा रहे : अनुराग

रांची, 14 नवंबर . भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) के सांसद एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने गुरुवार को एक प्रेस वार्ता के दौरान इंडी गठबंधन पर जमकर प्रहार किया. उन्होंने कहा कि पिछले पांच वर्ष अगर आप राजद-कांग्रेस-झामुमो की सरकार के देखेंगे तो झारखंड के लोगों को ‘लव-जिहाद’, ‘लैंड जिहाद’ ही मिला है. उन्होंने कहा कि जनकल्याण के बजाय ‘जिहाद-कल्याण’ यहां पर चल रहा है और इसके कई उदाहरण यहां पर आपके सामने हैं.

उन्होंने कहा कि आदिवासी बहनों को बहला-फुसलाकर उनके अधिकार मारे जा रहे हैं. झारखंड की जनता अपने आप को ठगा हुआ महसूस करती है. यहां पर जल, जंगल और जमीन का घोर भ्रष्टाचार हुआ है. इस लूट वाली सरकार को अब जनता खुली छूट नहीं देगी.

उन्होंने कहा कि झारखंड के युवाओं ने मन बना लिया है कि अब वे भाजपा के साथ चलेगा. हेमंत सोरेन ने कितनी नौकरियां दीं? रिकॉर्ड पेपर लीक का काम हुआ. इन्होंने पेपर लीक तो बंद नहीं करवा पाए, लेकिन इण्टरनेट बंद करवा दिए. सरकार ने माना है कि पांच साल में मात्र 11,400 लोगों को ही नौकरी मिल पाई और बेरोजगारी भत्ता भी नहीं दिया गया.

उन्होंने कहा कि महिलाओं को सरकारी नौकरी में 50 प्रतिशत आरक्षण देने की बात कही गई थी लेकिन पांच प्रतिशत भी नहीं मिल पाया है. बृद्ध महिलाओं के लिए कहा था कि इन्हें ढाई हजार रूपये प्रति माह देंगे और वंचित—शोषित महिलााओं को भी देंगे, इन्होंने उसे अस्वीकार्य कर दिया है.

जारी…

—————

/ Amit Kumar

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now