सोनीपत, 15 नवंबर .
गन्नौर
रेलवे स्टेशन पर रेलवे ट्रैक पार कर रही एक महिला की दिल्ली की तरफ जा रही एक्सप्रेस
ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई. सूचना पर गन्नौर जीआरपी पुलिस मौके पर पहुंची
और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी.
मृतक 41 वर्षीय रानी देवी पुगथला गांव की
रहने वाली थी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सोनीपत के सिविल अस्पताल में भिजवा
दिया है.
जीआरपी
चौकी से एसआई भगत सिंह ने बताया कि शुक्रवार को पुगथला गांव की रानी देवी वृंदावन जाने
के लिए दो और महिलाओं के साथ गन्नौर रेलवे स्टेशन पर आई थी. तीनों महिलाएं प्लेटफार्म
नंबर दो से एक की तरफ लाइन क्रास कर आ रही थी.
दो महिलाओं ने तो लाइन क्रास कर ली,
लेकिन रानी पीछे रह गई. इसी बीच वह अंबाला की तरफ से आ रही होशियारपुर एक्सप्रेस ट्रेन
की चपेट में आ गई. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
—————
परवाना
You may also like
17 नवंबर को बंद होंगे श्री बदरीनाथ धाम के कपाट
चौथा टी20 मैच: भारत ने निर्णायक मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया
कांग्रेस ने आदिवासी समाज के लिए कुछ नहीं किया, मोदी सरकार ने किया विकास : करिया मुंडा
'बंटोगे तो कटोगे' और 'एक हैं तो सेफ हैं' नारे में कुछ गलत नहीं : रमेश पोखरियाल निशंक
एक बार फिर कानूनी पचड़े में फंसे रैपर बादशाह