राजगढ़, 3 नवंबर . राष्ट्रीय राजमार्ग-52 पर सारंगपुर थाना क्षेत्र में शनिवार की रात तारागंज बड़ली के समीप काॅलेज के सामने तेज रफ्तार कार ने स्कूटी को टक्कर मार दी. हादसे में 35 वर्षीय स्कूटी चालक सीआरपीएफ जवान की मौत हो गई. पुलिस ने रविवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा और कार चालक के खिलाफ गैर-इरादतन हत्या का प्रकरण दर्ज किया.
पुलिस के अनुसार बीती रात तारागंज बड़ली के समीप काॅलेज के सामने तेज रफ्तार कार क्रमांक एमपी 39 जेडएफ 4212 ने स्कूटी को टक्कर मार दी. हादसे में सीआरपीएफ जवान शिवप्रसाद (35) पुत्र घीसालाल भिलाला निवासी जामुनियाजोहार गंभीर रुप से घायल हो गया, जिससे एम्बूलेंस की मदद से सिविल अस्पताल पहुंचाया, जहां से शाजापुर रेफर किया गया, जिसकी उपचार के दौरान मौत हो गई. बताया गया है कि सीआरपीएफ जवान शिवप्रसाद अपनी ससुराल सारंगपुर शिवधाम काॅलोनी आया था, जहां से गांव लौट रहा था तभी हादसे का शिकार हो गया. पुलिस ने कार चालक के खिलाफ धारा 281, 125(ए), 106(1), 184 एमव्ही.एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु की.
—————
/ मनोज पाठक
You may also like
साप्ताहिक राशिफल - 04 नवंबर से 10 नवंबर 2024 (सभी राशियों के लिए)
योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की धमकी देने वाली फातिमा पुलिस हिरासत में
भारतीय क्रिकेट की अप्रत्याशित घटना, न्यूजीलैंड टेस्ट इतिहास का महान पल
भाजपा विधायक आशीष शेलार ने आशा भोसले संग मनाया 'भैया दूज' का पर्व, लिया आशीर्वाद
राजस्थानी और मुगल शैली का अद्भुत मिश्रण, वीडियो में देखें सिटी पैलेस म्यूजियम की अनदेखी धरोहर