जींद, 8 नवंबर . गांव बड़ौदा के निकट सर्विस स्टेशन पर बंद बॉडी कंटेनर की सफाई कर रहे चालक की संदिग्ध हालत में मौत हो गई.
घटना की सूचना पाकर उचाना थाना पुलिस फोरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुच गई और हालातों का जायजा लिया. बताया जाता है कि कंटेनर में कैमिकल से गैस बनने के कारण हादसा हुआ है. उचाना थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है.
गांव फतेहपुर जिला शाहजहांपुर यूपी निवासी ओमवीर (27) गुरुवार की शाम को बंद बॉडी कंटेनर को लेकर सोनीपत से टोहाना जा रहा था. गांव बडौदा के निकट सर्विस स्टेशन पर वह कंटेनर की सफाई करवाने रूक गया.
सर्विस स्टेशन संचालक को बॉडी के अंदर जाकर टैंक सफाई के लिए कहा तो उसने बॉडी के अंंदर जाने से मना कर दिया. जिस पर ओमवीर अंदर जा कर सफाई करने लगा. काफी देर तक बाहर न आने पर सर्विस स्टेशन वाले को संदेह हुआ. जब उसने अंदर झांक कर देखा तो वह बेसुध पड़ा हुआ था.
जिस पर उसने आसपास के लोगों को बुला कर बाहर निकाला लेकिन उसकी मौत हो चुकी थी. घटना की सूचना पाकर उचाना थाना पुलिस फोरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंच गई और हालातों का जायजा लिया. छानबीन के दौरान सामने आया कि कंटेनर चालक ओमवीर कैमिकल को सोनीपत खाली करके आया था. कुछ अंश कैमिकल के कंटेनर मे रह गए थे.
जब वह सफाई के लिए कंटेनर के अंदर गया तो उसमें गैस बन गई. जिसके चलते चालक ओमवीर की मौत हो गई. मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए नरवाना नागरिक अस्पताल मे रखवाया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
—————
/ विजेंद्र मराठा
You may also like
iQOO 13 With Snapdragon 8 Elite SoC to Launch in India on December 3
उदीप्तमान भगवान भास्कर को बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने दी अर्घ्य
Google Vids: AI-Powered Video Creation Tool Now Available to Select Google Workspace Users
फेमस टीवी एक्टर नितिन चौहान का निधन
बाइडन ने नागरिकों से व्यवस्थित सत्ता परिवर्तन का वादा किया