लखनऊ, 11 नवंबर . कांग्रेस अध्यक्ष मल्ल्किार्जुन खरगे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के वस्त्रों पर दिये गये बयान पर उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्रियों ने करारा जवाब दिया है. उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि कांग्रेस के अध्यक्ष के नाते मल्लिकार्जुन खरगे पूरी पार्टी का नेतृत्व करते है. उनका बयान पूरी पार्टी का बयान है, वह अपने बयान के लिए माफी मांगे.
उपमुख्यमंत्री ब्रजेश ने कहा कि कांग्रेस ने सनातन पर हमला किया है. जब-जब सनातन संस्कृति पर हमला हुआ है, तब -तब कांग्रेस उसके समर्थन में खड़ी रही है. कांग्रेस का लक्ष्य देश में तुष्टीकरण की राजनीति करना है. उत्तर प्रदेश में कांग्रेस डी-रेल हो चुकी है. कांग्रेस के लोगों के पास अब कोई मुद्दा नहीं है. वे एसी कमरे से राजनीति करते है. यही कारण है कि साधु-संतों के वस्त्रों पर टिप्पणी करने लगे है.
राज्य के कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ओर इशारा करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष का बयान बेहद निंदनीय है. कांग्रेस का तो इतिहास रहा है, जिसमें बार-बार झूठ बोलना एवं सनातन संस्कृति का अपमान करना रहा है. कांग्रेस ने लोगों को बांटकर सत्ता हासिल की है.
उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने पूरे प्रदेश के भीतर सत्तर वर्ष में पिछड़ों, दलितों और मुस्लिमों को धोखा दिया है. उत्तर प्रदेश में हासिये पर कांग्रेस के लोग है. साधु-संतों पर टिप्पणी कर के मीडिया पर बने रहना चाहते है. गेरुआ वस्त्र त्याग और बलिदान का प्रतीक है. उसका सभी सम्मान करते हैं.
कैबिनेट मंत्री जयवीर सिंह ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष अपने बयानों से सुर्खियां बंटोरने के लिए जाने जाते हैं. उन्हें बयानवीर कहना गलत नहीं होगा. वर्तमान समय में उपचुनाव को ध्यान में रखकर कांग्रेस अध्यक्ष ने बिना नाम लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के वस्त्रों पर जो टिप्पणी की है, वो बेहद शर्मनाक है. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को अपने बयान के लिए माफी मांगनी चाहिए.
पूर्व उपमुख्यमंत्री डॉ.दिनेश शर्मा ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन का बयान बेहद शर्मनाक है. किसी संत के विरुद्ध बोलने से पहले सोचना चाहिए. साधु-संतों के निर्देश पर यह देश चलता है. सनातन संस्कृति से ही हमारे देश की पहचान है. कांग्रेस अध्यक्ष को अपने बयान पर माफी मांगनी चाहिए.
—————
/ श.चन्द्र
You may also like
इतिहास के पन्नों में 13 नवंबरः पेरिस में सिलसिलेवार बम धमाके में मारे गए थे 130 लोग
एकीकृत एअर इंडिया और विस्तारा की पहली उड़ान दोहा से तड़के पहुंची मुंबई
2024 Maruti Suzuki Dzire vs Honda Amaze vs Hyundai Aura: Battle of the Sub-Compact Sedans
अक्टूबर के लिए आईसीसी प्लेयर्स ऑफ द मंथ बने नोमान अली और मेली केर
हिन्दुओं पर बयानबाज़ी कर बुरे फंसे Vikrant Massey! लोगों ने लगाई लताड़ तो अब देते फिर रहे सफाई, जान क्या है पूरा मामला ?