Top News
Next Story
NewsPoint

भदोही के सांसद की दावत में चले लात-घूंसे, मीट को लेकर हुआ बवाल

Send Push

मीरजापुर, 15 नवम्बर . भदोही के भाजपा सांसद डाॅ. विनोद बिंद के मीरजापुर के कडसरा स्थित कार्यालय पर गुरुवार की रात दावत में बकरे की बोटी के लिए जमकर लात-घूंसे चले. किसी का सिर फटा तो किसी का हाथ टूटा.

दरअसल, सांसद ने गुरुवार को अपने कार्यालय पर दावत दी थी. व्यवस्था 200 लोगों की थी लेकिन दावत में लगभग एक हजार लोग पहुंच गए. अधिक लोगों के पहुंचने से मीट कम पड़ गया. दावत में सांसद के ड्राइवर के भाई के बुलावे पर एक युवक आया था. खाना खाने बैठा तो उसे बकरे की बोटी की जगह जूस परोसा गया. इस पर उसने पूछा- बोटी कहां है, ठीक से बांटो ? इस पर दोनों युवकों के साथ आए लोग आपस में लड़ने लगे. वहां रखी बाल्टी और अन्य बर्तनों से एक-दूसरे पर हमला कर दिया.

सांसद प्रतिनिधि उमा बिंद ने बताया कि विपक्षी की साजिश से हंगामा हुआ, जिन्हें नहीं बुलाया गया था. वो भी पहुंच गए. उन लोगों ने शराब पीकर मारपीट की. सांसद विनोद बिंद कार्यक्रम में दस मिनट रुकने के बाद चले गए थे. उनके जाने के बाद मारपीट हुई. हंगामे के बाद कुछ देर के लिए दावत बंद कर दी गई लेकिन बाद में भोजन का सिलसिला फिर से शुरू हो गया.

/ गिरजा शंकर मिश्रा

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now