Top News
Next Story
NewsPoint

एसओ पर कार्यवाही के लिए की जाएगी उच्च अधिकारियों से बात : सांसद प्रिया सरोज

Send Push

जौनपुर 04 नवंबर . गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के कबीरुद्दीनपुर गांव में बीते बुधवार 30 अक्टूबर को जमीनी विवाद को लेकर अनुराग यादव की हत्या कर देने के मामले में सोमवार को मछलीशहर सांसद प्रिया सरोज परिजनों से मिलने के लिए मृतक अनुराग यादव के घर पहुंची. वहां पर सांसद प्रिया सरोज ने अनुराग की माता आशा देवी तथा उनकी बहनों को ढाढस बंधाया.

इस दौरान पूछे जाने पर सांसद प्रिया सरोज ने बताया कि अनुराग यादव की हत्या की मामले की जानकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जी को उसी दिन हो गई थी जिस दिन यह घटना घटी थी. सांसद ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष से अनुराग के परिजनों के आर्थिक सहायता के लिए उन्होंने बात की है. सांसद प्रिया सरोज ने कहा कि इस घटना में राजस्व विभाग और पुलिस की भी बड़ी लापरवाही सामने आई है. उन्होंने कहा कि अभी तक गौराबादशाहपुर थानाध्यक्ष के ऊपर कोई कार्यवाही नहीं की गई है. यह भी एक लापरवाही ही बरती जा रही है. सांसद ने बताया कि वह एसओ के विरुद्ध कार्यवाही के लिए आईजी से बात कर शिकायत करेंगी.

/ विश्व प्रकाश श्रीवास्तव

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now