Top News
Next Story
NewsPoint

गुजरात सरकार स्वास्थ्य विभाग में करेगी 1500 डॉक्टरों समेत 2000 पदाें पर भर्ती

Send Push

-गुजरात लोक सेवा आयोग के जरिए भरे जाएंगे सभी पद

अहमदाबाद, 20 नवंबर . गुजरात सरकार ने स्वास्थ्य विभाग में 2 हजार से अधिक पदों पर भर्ती की घोषणा की है. भर्ती की सम्पूर्ण जानकारी गुजरात लोक सेवा आयोग (जीपीएससी) की वेबसाइट पर जारी की गई है.

गुजरात सरकार की घोषणा के अनुसार राज्य में 1500 नए डॉक्टरों की भर्ती की जाएगी. इसके अलावा जनरल सर्जन की 200 पदों पर भर्ती होगी. राज्य सरकार फिजिशियन की 227 पद, गायनेकोलॉजिस्ट की 273 पर पर भर्ती की जाएगी. इसके अलावा बीमा अधिकारी के पद पर 147 लोगों की भर्ती की जाएगी.

योग्यता पूरी करने वाले उम्मीदवार पदों के लिए गुजरात लोक सेवा आयोग जीपीएससी की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे. इसके लिए 21 नवंबर, 2024 को दिन के 1 बजे से 10 दिसंबर, 2024 को रात 11.59 बजे तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे. वेबसाइट पर उम्र में छूट, शैक्षणिक योग्यता, वेतन, आवेदन करने की फीस आदि सभी जानकारी दी गई है.

वेबसाइट पर जारी सूचना के अनुसार मेडिकल ऑफिसर, बीमा मेडिकल ऑफिसर, बयोकेमेस्ट्री टयूटर, कम्यूनिटी मेडिसीन टयूटर, फॉरेंसिक मेडिसीन का टयूटर, माइक्रोबायोलॉजी का टयूटर, पेथोलॉजी का टयूटर, फिजीयोलॉजी टयूटर, एनोटॉमी टयूटर, कर्माकोलॉजी टयूटर, जनरल सर्जन, फिजिशियन, गायनेकोलॉजिस्ट, ऑर्थोपेडिक सर्जन, डर्मेटोलॉजिस्ट, रेडियोलॉजिस्ट, एनेस्थेटिस्ट, कॉर्डियालॉजी, मेडिकल गेस्ट्रोएंट्रोलॉजी, सी टी सर्जरी, कॉर्डियोलॉजी, न्यूरोसर्जरी, सर्जिकल गेस्ट्रोएंट्रोलॉजी, फिजिशियन, गायनेकोलॉजिस्ट, ऑर्थोपेडिक सर्जन और रेडियोलॉजिस्ट के पदों पर भर्ती किया जाएगा.

दो महीना पहले 1903 नर्स की भर्ती की हुई थी घोषणा-

दो महीना पहले मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल ने राज्य में 1903 नर्स की भर्ती की घोषणा की थी. राज्य सरकार ने 10 वर्ष पूर्व स्टाफ नर्स वर्ग-3 में कुल 7785 पद मंजूर किए थे. बाद में इसे बढ़ाते हुए राज्य के विभिन्न स्वास्थ्य केन्द्रों और हॉस्पिटल में 12,101 पद मंजूर किए गए थे.

—————

/ बिनोद पाण्डेय

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now