बलरामपुर,04नवम्वर . जनपद में सोमवार की सुबह बलरामपुर-सिद्धार्थ नगर सड़क मार्ग एनएच-730 पर रजडेरवा चौराहे के निकट तेज रफ्तार रोडवेज बस सड़क किनारे खड़े ट्राला से टकरा गई. जिसके चलते बस में सवार एक महिला की मौत हो गई है. जबकि पांच लोग घायल हो गये हैं. घायलों में दो की गंभीर स्थिति देखते हुए जिला अस्पताल रेफर किया गया है.
बलरामपुर डिपो की रोडवेज बस सोमवार सुबह तकरीबन पांच बजे बलरामपुर से बढ़नी जा रही थी. गैसड़ी थाना क्षेत्र के रजडेरवा चौराहे के पास सड़क किनारे खड़े ट्राला से टकरा गई. टक्कर इतनी तेज थी कि बस के आगे केे हिस्से के परखच्चे उड़ गए. बस में सवार उर्मिला (50) निवासी तुलसियापुर शोहरतगढ़, रामनिवास तुलसियापुर शोहरतगढ़(पति-पत्नी), विष्णु (35) निवासी नेपाल , सांवरी (65) सिद्धार्थनगर, सनी (32) सिद्धार्थ नगर और राजेश (32) कानपुर देहात घायल हो गए.
घायलों को स्वास्थ्य केंद्र गैसड़ी लाया गया. गंभीर अवस्था में घायल उर्मिला, रामनिवास और विष्णु को प्राथमिक उपचार उपरांत जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया, जहां इलाज के दौरान उर्मिला की मौत हो गई. सीएचसी अधीक्षक डॉ. अरविंद कुमार ने बताया की सांवरी, सनी और राजेश को हल्की चोटें आई थी जिनका इलाज कर छोड़ दिया गया है.
गैसड़ी कोतवाली निरीक्षक ने बताया कि मामले पर विधिक कार्रवाई की जा रही है.
/प्रभाकर कसौधन
/ प्रभाकर कसौधन
You may also like
फिल्म 'सिंघम अगेन' ने पांच दिन में की डेढ़ साै कराेड़ से अधिक की कमाई
रणबीर कपूर की 'रामायण' का पहला पोस्टर जारी, दाे पार्ट में रिलीज हाेगी फिल्म
क्रिप्टो करेंसी मार्केट के लिए डोनाल्ड ट्रंप बन रहे हैं ट्रंप कार्ड, चुनाव के रुझान से रिकॉर्ड हाई पर पहुंचा बिटकॉइन
सब्सक्रिप्शन के लिए खुला स्विगी का आईपीओ, एंकर इनवेस्टर्स से मिले 5,085 करोड़ रुपये
फरार हत्याराेपित काे पुलिस ने दिल्ली से दबाेचा, वर्ष 2022 में हाईकाेर्ट से पैराेल लेकर आया था जेल से बाहर