बुरहानपुर, 3 नवंबर . बुरहानपुर जिले के नेपानगर में शनिवार देर रात सीमेंट कारोबारी के घर डकैती की बड़ी वारदात हुई है. डंडों से लैस करीब 10 नकाबपोश बदमाशों ने सीमेंट कारोबारी रौनक जैन और उसकी पत्नी पर घर में घुसकर हमला किया और पहने हुए सोने के गहने लूटकर फरार हो गए. इस दौरान डकैताें ने कॉलोनी में कई घरों को निशाना बनाया. व्यापारी के अलावा कॉलोनी के 6 लोगों के दोपहिया वाहन भी चोरी हो गई. यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. वारदात की खबर मिलते ही रविवार सुबह नेपानगर पुलिस और डॉग स्क्वायड मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई.
जानकारी अनुसार नेपानगर में शनिवार रात तीन बजे के आसपास बदमाशों ने तहसील रोड स्थित वृंदावन कॉलोनी में अरिहंत बिल्डिंग मटेरियल दुकान के संचालक व्यवसायी के यहां डकैती की वारदात को अंजाम दिया है. डकैत व्यवसायी रौनक जैन के घर पहुंचे. घर का गेट कूद कर बदमाश अंदर पहुंचे और चौकीदार को बंधक बना लिया. इसके बाद वे घर में घुसे और रौनक व उनकी पत्नी के साथ मारपीट कर पहने हुए सोने के गहने छीन लिए. इस दाैरान सभी ने अपने चेहरे नकाब से ढंक रखे थे. रौनक जैन की पत्नी ने हिम्मत दिखाई और 4 बदमाशों पर कैंची से हमला कर उन्हें घायल कर दिया. रौनक ने भी बदमाशों का डटकर मुकाबला किया. हालांकि बदमाश उनके घर से 1 लाख कैश और सोने-चांदी के जेवर लेकर भागने में कामयाब हो गए. इस मारपीट में रौनक को ज्यादा चोट आई है. उसे दस टांके लगे हैं. घायल व्यापारी को उपचार के लिए नेपा लिमिटेड चिकित्सालय भिजवाया गया. इसके बाद बदमाश आसपास के घरों में भी पहुंचे और छह घरों से बाइक चोरी कर फरार हो गए.
घटनास्थल के पास मौजूद चौकीदार काशीनाथ ने बताया कि बदमाशों ने उन्हें भी पकड़कर मारा और धमकाया. बदमाशों ने उसके हाथ पीछे बांधे, मुंह दबाया और कहा कि अगर उसने शोर मचाया तो जान से मार देंगे. सभी बदमाशों के चेहरे पर नकाब थे और उनके हाथ में मोटी लकड़ी थी. पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले. पुलिस ने डॉग स्क्वॉड की मदद भी ली है. पुलिस के मुताबिक बदमाशों ने इस वारदात देने के बाद क्षेत्र से 6 बाइक भी चोरी की. इनमें से कुछ बाइक दीपावली में खरीदी गई थीं. डकैती करने के बाद बदमाश एनीकट होते हुए डवाली-सारोला मार्ग से अमरावती स्टेट हाइवे की ओर भागे हैं. रास्ते में एक बाइक का पेट्रोल खत्म हो जाने पर उसे रास्ते में भी छोड़ गए थे. पुलिस ने उस बाइक को बरामद कर लिया है. घटनास्थल से लगभग आधा किलोमीटर दूर एक निर्माण स्थल के पास हथौड़ी बरामद हुई है. पुलिस ने यहां काम करने वाले मजदूरों से भी पूछताछ की है. सीसीटीवी फुटेज में नजर आ रहे डकैतों ने हाथ में घड़ी आदि पहन रखी है. उनके पहनावे से वे पढ़े लिखे लग रहे हैं. रविवार दोपहर तक आरोपितों का कोई सुराग नहीं मिल पाया था. बुरहानपुर एसपी देवेंद्र पाटीदार ने बताया मामले में बीएनएस की अलग-अलग धाराओं के तहत डकैती का केस दर्ज किया जा रहा है. वहीं, नेपानगर थाना प्रभारी ज्ञानू जायसवाल ने बताया सिर्फ 9 लोगों ने वारदात को अंजाम दिया है, जो सीसीटीवी में भी नजर आ रहे हैं. डकैती की धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है. मामले की जांच की जा रही है. जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा.
—————
/ नेहा पांडे
You may also like
रणजी ट्रॉफी में पुजारा ने दोहरा शतक जड़ा, शतक के मामले में लारा से आगे निकले
IND vs NZ TEST: ऐतिहासिक सीरीज जीत के बाद लैथम ने इस खिलाड़ी को दिया जीत का श्रेय
महिला सशक्तिकरण पर चर्चा करते नजर आए अभिनेता शक्ति अरोड़ा
शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत ने बताया क्या है उनका जुनून
प्रोटीन से भरपूर टोफू के रोजाना सेवन से होते हैं कई तरह के स्वास्थ्य लाभ