नारनाैल, 6 नवंबर . बाल भवन में चल रहे तीन दिवसीय मंडल स्तरीय बाल प्रतियोगिता के दूसरे दिन बुधवार को एकल गान (द्वितीय, तृतीय व चतुर्थ ग्रुप) सोलो क्लासिकल डांस (द्वितीय, तृतीय व चुतर्थ ग्रुप) तथा राष्ट्रीय समूह गान (द्वितीय, तृतीय व चतुर्थ) प्रतियोगिताओं का आयोजन किया. बुधवार की मंडल स्तरीय प्रतियोगिताओं का शुभारम्भ जिला बाल कल्याण अधिकारी राजेन्द्र सिंह ने किया.
जिला बाल कल्याण अधिकारी राजेन्द्र सिंह ने बताया कि आज कि मण्डल स्तरीय प्रतियोगिताओं में एकल गान (द्वितीय, तृतीय व चतुर्थ ग्रुप), सोलो क्लासिकल डांस (द्वितीय, तृतीय व चतुर्थ ग्रुप) तथा राष्ट्रीय समूह गान (द्वितीय, तृतीय व चतुर्थ ग्रुप) प्रतियोगिताओ में महेन्द्रगढ, गुरूग्राम व रेवाड़ी जिले के 54 स्कूलों की टीम के 350 छात्र व छात्राओं ने भाग लिया. एकल गान व राष्ट्रीय समूह गान प्रतियोगिता में स्कूली बच्चों ने भारत के अलग-अलग राज्यों की संस्कृति से ओतप्रोत हरियाणवी, राजस्थानी, पंजाबी फोक सोंग, क्लासिकल सोंग, देशभक्ति गीतों व भजन आदि की प्रस्तुती दी. सोलो क्लासिकल डांस प्रतियोगिता में स्कूली बच्चों ने भारत के अलग-अलग राज्यों की संस्कृति से ओतप्रोत लोक क्लासिकल नृत्यों को दर्शाया.
आज की प्रतियोगिता में सोलो क्लासिकल डांस (द्वितीय ग्रुप) प्रतियोगिता में आरपीएस सीनियर सेकेंडरी स्कूल महेन्द्रगढ की दिवाक्शी ने प्रथम स्थान व सीसीए पब्लिक स्कूल गुरूग्राम की उन्नत्ति वशिष्ठ ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया तथा सोलो क्लासिकल डांस (तृतीय ग्रुप) प्रतियोगिता में राज इंटरनेशनल स्कूल रेवाड़ी की सुहाना ने प्रथम स्थान व आरपीएस सीनियर सेकेंडरी स्कूल महेन्द्रगढ के शिवम ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया तथा सोलो क्लासिकल डांस (चतुर्थ ग्रुप) प्रतियोगिता में आरपीएस पब्लिक स्कूल रेवाड़ी की छवि ने प्रथम स्थान व कनाल वैली पब्लिक स्कूल रेवाड़ी की ईशानी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया. इस मौके पर पूर्व जिला बाल कल्याण अधिकारी विपिन शर्मा व डा पंकज गौड़, विवेक कुमार कार्यक्रम अधिकारी, लेखाकार मनीष कुमार आदि मौजूद रहे.
—————
/ श्याम सुंदर शुक्ला
You may also like
Realme Gears Up for GT Mode 2.0 Launch with GT7 Pro, Setting a New Standard in Mobile Gaming
Chhath Puja In Periods: पीरियड में छठ पूजा कैसे करें, जानें इसका नियम
भारत में मौजूद हैं यह 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग वाली कारें,खरीदने से पहले जान लें डिटेल
मीडिया से लेकर उद्योगपति, खिलाड़ी और फिल्मी कलाकार जिस तरह कर रहे थे ट्रंप का समर्थन, भारत में इतना होने पर 'गोदी मीडिया' और 'भक्त' का मिल जाता तमगा
अमेरिकी चुनाव: ट्रंप की ऐतिहासिक वापसी, हारने के बाद फिर व्हाइट हाउस पहुंचने वाले दूसरे राष्ट्रपति