गुवाहाटी, 10 नवंबर . राजधानी अंतर्गत सोनपुर के कसुतली इलाके में हाल में चलाए गए अतिक्रमण हटाओ अभियान के बाद इलाके में एक ईंट भट्ठा के ऊपर संदिग्ध नागरिकों को पनाह दिए जाने का आरोप लगने के बाद रविवार को कामरूप (मेट्रो) जिला आयुक्त सुमित चौहान इलाके का दौरा कर स्थिति का जायजा लिया. इलाके में रह रहे संदिग्ध नागरिकों को बिजली व्यवस्था दिए जाने की भी जानकारी सामने आयी है.
जिला आयुक्त ने अपने दौरे के दौरान समता इलाके में अवैध तरीके से जमीन कब्जा कर रहने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने का निर्देश डिमोरिया सम जिला आयुक्त बिश्वजीत सैकिया को दिया.
कसुतली के अलावा डिमोरिया के कई इलाकों में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाए जाने को लेकर जिला प्रशासन काम कर रहा है. कसुतली इलाके में स्थित मस्जिद में रह रहे लोगों को जल्द इलाके को खाली करने का निर्देश जिला आयुक्त द्वारा दिया गया है.
डीबीआई ईंट भट्ठा पर संदिग्ध नागरिकों को पनाह दिए जाने को लेकर जिला प्रशासन द्वारा ईंट भट्ठा को सील कर दिया गया है. ईंट भट्ठा कृषि की जमीन पर स्थापित किया गया है. ईंट भट्ठा में काम कर रहे श्रमिकों का वैध दस्तावेज देने में ईंट भट्ठा का मालिक पूरी तरह विफल रहा.
जिला आयुक्त ने अवैध तरीके से कसुतली, समता पथार में रह रहे लोगों के खिलाफ जल्द से जल्द कार्रवाई किए जाने को लेकर सोनपुर राजस्व चक्र अधिकारी को निर्देश दिया. जिला आयुक्त के दौरे के दौरान स्थानीय दल, संगठनों ने संदिग्ध नागरिकों के खिलाफ जल्द से जल्द कठोर कदम उठाए जाने की मांग की.
/ असरार अंसारी
You may also like
प्रधानमंत्री के नौ आग्रहों को मूल मंत्र मानकर विकास का आधार बनाएगी सरकार: मुख्यमंत्री धामी
2nd T20I: फर्ग्यूसन ने श्रीलंका के खिलाफ हैट्रिक लेते हुए रच डाला इतिहास, ओरम, साउदी की इस खास लिस्ट में हुए शामिल
Motorola Premium 5G Smartphone: इस स्मार्टफोन में जानें कैसे 400MP कैमरा और 7000mAh बैटरी का संयोजन बनाता है मोटोरोला को खास
क्वॉडकॉप्टर और ड्रोन तकनीक कार्यशाला में सिखाई तकनीक
भारत का सबसे बड़ा आदर्श है एकात्मता: आरिफ मोहम्मद खान