नई दिल्ली, 14 नवंबर . राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में प्याज की खपत के लिए नासिक से 1333 टन प्याज लेकर कांदा एक्सप्रेस ट्रेन बुधवार को दिल्ली के किशनगंज स्टेशन पहुंची. विभिन्न क्षेत्रों में समय-समय पर प्याज की कम खर्च पर आपूर्ति के लिए रेल रेक द्वारा प्याज का बड़े पैमाने पर परिवहन किया जाता है.
उत्तर रेलवे की तरफ से गुरुवार को दी गई जानकारी के मुताबिक इस पहल से नासिक क्षेत्र के प्याज किसानों को थोक परिवहन के माध्यम से अतिरिक्त राजस्व का जरिया मिला है. रेल परिवहन में यह रणनीतिक बदलाव न केवल प्याज की कीमतों को स्थिर करके उपभोक्ताओं का राहत देता है बल्कि सहकारी समितियों को प्रभावी परिवहन विकल्प प्रदान करता है.
उल्लेखनीय है कि रेलवे द्वारा किसानों को शीघ्र खराब होने वाली वस्तुओं को सीधे भेजने के लिए शेतकरी समृद्धि की शुरुआत की हुई है.
रेल द्वारा इतने बड़े पैमाने पर प्याज की ढुलाई से दिल्ली में प्याज की उपलब्धता में वृद्धि होगी. इस पहल से प्याज की आवक बढ़ेगी और मंडियों में प्याज का खुदरा मूल्य स्थिर होगा. वर्तमान में नासिक में एक और ट्रेन लोड की जा रही है जिसमें 1400 टन प्याज है.
—————
/ सुशील कुमार
You may also like
Government job: आंगनवाड़ी सहायिका के पद पर निकली है बंपर भर्ती, 12वीं पास के लिए है आवेदन करने का मौका
KTM 1290 Adventure S Debuts in India: A Power-Packed Beast at ₹22.74 Lakh
हेट स्पीच के लिए BJP जिम्मेदार, महाराष्ट्र में हार देख आरोप-प्रत्यारोप पर उतरी पार्टी: इमरान मसूद का आरोप
युवाओं के दमदार प्रदर्शन पर कैफ ने कहा, 'रोहित-विराट ने भारतीय क्रिकेट को सुरक्षित हाथों में छोड़ा है'
नॉर्थ कोरिया-रूस सहयोग को देखते हुए यूक्रेन के लिए अपना समर्थन बढ़ाने को तैयार: साउथ कोरिया