धर्मशाला, 10 नवंबर . प्रदेश में समोसा मामले को लेकर कांग्रेस नेता पुनीत मल्ली ने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि भाजपा देश भर में प्रदेश की छवि को खराब करने में लगी हुई है. उन्होंने कहा कि विपक्ष के नेता जयराम ठाकुर विपक्ष की भूमिका निभाने में पूरी तरह से नाकाम हो रहे हैं. वे छोटी-छोटी बातों को तूल देकर राजनीतिक रोटियां सेंकने का प्रयास कर रहे हैं. रविवार को जारी प्रेस बयान में पुनीत मल्ली ने कहा कि भाजपा चुनावों में तो हारी ही थी आज विपक्ष की भूमिका से भी हार चुकी है. विपक्ष को चाहिए कि वे जनहित व विकास को लेकर बातें करे. समोसा कहां गया ऐसी छोटी मोटी बातों पर बचकाना हरकतें करने से बाज आए.
उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कई बार केंद्र सरकार के समक्ष हिमाचल के हित्तों की बात रखी है, मगर प्रदेश भाजपा के नेता भी केंद्र की मोदी सरकार को गुमराह कर प्रदेश के हित्तों पूरा न करने की कोशिशों में जुटी हुई है. उन्होने कहा कि कांग्रेस सरकार को गिराने में नाकाम रही भाजपा इस कदर बौखलाई हुई है कि उसे समझ में भी नही आ रहा वे क्या ब्यानबाजी करे. उन्होंने कहा कि शिमला में भाजयुमों द्वारा समोसा रैली करने से खुद उसकी किरकिरी हुई है.
उन्होंने कहा कि विपक्ष के नेता जयराम ठाकुर हिमाचल को बदनाम करने में लगे हुए हैं. दो सालों में जयराम झूठ पर झूठ बोल कर प्रदेश की जनता को गुमराह कर रहे हैं. उन्होंने कहा भाजपा की मंडली केंद्र की मोदी सरकार को भी गुमराह कर प्रदेश के हितों का हनन करने में लगी हुई है. पुनीत मल्ली ने कहा कि आज मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व में विकास को नई गति मिली है. प्रदेश को आर्थिक रुप से मजबूत किया जा रहा है, मगर भाजपा के नेता नही चाहते प्रदेश आर्थिक रुप से मजबूत हो तथा जनता को उनका हक मिले. उन्होंने कहा कि प्रदेश में भाजपा के पास कोई मुदा नही है, यही कारण है कि भाजपा के नेता घटिया राजनीति उपर उतर आई है.
/ सतिंदर धलारिया
You may also like
संतरा का अधिक सेवन: जाने किन लोगों के लिए हो सकता है नुकसानदायक
शाहरुख खान धमकी मामले में महाराष्ट्र पुलिस काे मिली फैजान खान की ट्रांजिट रिमांड
कांग्रेस पार्टी लड़ रही है संविधान बचाने की लड़ाई : राहुल गांधी
प्रधानमंत्री 13 को झारखंड के देवघर और गोड्डा में चुनावी सभाओं को करेंगे संबोधित
पत्नी मोह में फंसे मुख्यमंत्री को सिर्फ देहरा की ही फिक्र : विपिन परमार