इटावा,12 नवंबर . उत्तरप्रदेश के इटावा जनपद में थाना कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत लालपुरा मुहल्ले में सर्राफ व्यापारी ने अपनी पत्नी व तीन बच्चों समेत चार लोगो को जहर खिलाकर मौत के घाट उतार दिया. पत्नी और बच्चो की हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपित सर्राफ व्यापारी खुद ट्रेन से कटकर आत्महत्या करने के लिए रेलवे स्टेशन पहुंच गया. घटना की जानकारी होने के बाद पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर आरोपित सर्राफ व्यापारी को रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार कर लिया.
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा ने बताया कि सोमवार की देर रात थाना कोतवाली पुलिस को सूचना मिली कि लालपुरा मुहल्ले में सर्राफ व्यापारी मुकेश वर्मा की पत्नी और तीन बच्चे जिनमे दो बेटियां और एक बेटे ने ग्रह क्लेश से तंग आकर जान दे दी है. पत्नी और बच्चो की मौत के बाद सर्राफ व्यापारी ने भी रेलवे स्टेशन पहुंचकर ट्रेन से कटकर आत्महत्या करने के प्रयास किया गया है. सूचना पर पुलिस ने सर्राफ व्यापारी को गिरफ्तार कर लिया है. उन्होंने बताया कि सर्राफ व्यापारी मुकेश वर्मा अपनी 42 वर्षीय पत्नी रेखा, पन्द्रह वर्षीय बेटी नव्या, तेरह वर्षीय बेटी नन्नी और ग्यारह वर्षीय बेटे आदि के साथ लालपुरा में रहता था. उसने रात में सभी को खाने में जहर मिलाकर खिला दिया जिसके बाद उसकी पत्नी और बच्चों की हालत बिगड़ने लगी और देखते ही देखते चारो की सांसे थम गई. इसके बाद वह सीधा रेलवे स्टेशन पर ट्रेन से कटकर आत्महत्या करने के इरादे पहुंच गया. इधर मुहल्ले में पड़ोसियों ने देर रात तक व्यापारी के घर के दरवाजे खुले देखकर अंदर जाकर देखा तो पत्नी और बच्चों की लाशे देखकर पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर सर्राफ व्यापारी को रेलवे स्टेशन के पास से गिरफ्तार कर लिया. उन्होंने बताया कि पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण करने के बाद मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. सर्राफ व्यापारी मुकेश वर्मा ने दो शादियां की थी. पहली पत्नी की शादी के दो वर्ष बाद मृत्यु हो गई थी और दूसरी शादी के बाद से घर में क्लेश के चलते उसने परिवार सहित जहर खाकर आत्महत्या करने का फैसला लिया था लेकिन पत्नी और बच्चों की मृत्यु होने के बाद वह खुद ट्रेन से कटकर आत्महत्या करने के इरादे से रेलवे स्टेशन पहुंच गया था. पुलिस सर्राफ व्यापारी से पूछताछ कर रही है.
/ रोहित सिंह
You may also like
Alwar शादी का झांसा देकर युवक ने किया दुष्कर्म, गिरफ्तार
Post Office की स्कीम: सालाना 250 रुपये निवेश करने पर आपकी बेटी को 21 साल की उम्र में मिलेंगे 71 लाख रुपये
EPFO Wage Limit: सरकार EPF कर्मचारियों की न्यूनतम वेतन सीमा बढ़ाकर 21000 रुपये कर सकती
Income Tax Notice: क्रेडिट कार्ड यूजर्स भूलकर भी न करें ये 7 ट्रांजेक्शन, वरना आएगा इनकम टैक्स नोटिस
Jaipur प्रदेश में देवउठनी एकादशी से शादियां हुई शुरू, राज्य में 40 हजार शादियां