शिमला, 3 नवंबर . राज्य सरकार ने भैयादूज के दिन रविवार को एचआरटीसी की बसों में महिलाओं काे निशुल्क सफर करने की साैगात दी है. इस माैके पर शिमला में भी एचआरटीसी की बसों में महिलाओं की काफी भीड़ देखी जा रही है.
रक्षाबंधन की तर्ज़ पर प्रदेश सरकार ने भैया दूज के दिन भी एचआरटीसी को महिलाओं काे निशुल्क सफर कराने के लिए निर्देश जारी किये हैं. यह मुफ्त यात्रा रविवार को सूर्य उदय से सूर्य अस्त होने तक उपलब्ध है. राजधानी शिमला में एचआरटीसी की बसों में महिलाओं की काफी भीड़ देखी जा रही है. इसके अलावा लंबे रूट की एचआरटीसी बसें भी खचाखच भरी आ रही हैं.
भैया दूज के दिन निःशुल्क बस यात्रा की सुविधा पर महिलाओं ने प्रदेश सरकार का आभार जताया है. महिलाओं का कहना है कि भैयादूज पर उन्हें अपने भाई के घर दूर-दूर तक जाना होता है, इसलिए एचआरटीसी की बसों में नि:शुल्क यात्रा सरकार का सराहनीय कदम है. महिलाओं ने सरकार के इस तोहफे को बहुत अच्छा बताया. महिलाओं का यह भी कहना था कि आज के दिन बहन खुद भाई के पास जाकर तिलक लगाना पड़ता है, इसलिए उन्हें दूर-दूरदराज जाना पड़ता है. कई बार बहन के पास पैसे नहीं होते कि ज्यादा किराया खर्च कर सके, इसलिए सरकार ने राखी ओर भैयादूज पर अच्छी सुविधा दी है, जिससे कोई भी बहन कितनी दूर भी जाकर अपने भाई को तिलक कर भैयादूज मना सके.
एचआरटीसी के प्रबंध निदेशक रोहन चंद ठाकुर ने बताया कि हिमाचल पथ परिवहन निगम रक्षाबंधन और भैयादूज के अवसर पर बहनों को सरकारी बसों में मुफ्त यात्रा की सुविधा दे रही है. दोनों पर्व भाई और बहन के अटूट प्रेम का प्रतीक है. हिमाचल सरकार ने इस पर्व के महत्त्व को देखते हुए महिलाओं को इन दोनों पर्वों पर एक खास तोहफ़ा दिया है.
—————
/ उज्जवल शर्मा
You may also like
न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज गंवाने के बाद डब्ल्यूटीसी स्टैंडिंग में दूसरे स्थान पर खिसका भारत
समस्तीपुर : छठ को लेकर बूढ़ी गंडक नदी के घाटों पर विशेष तैयारी
चीनी महिला आइस हॉकी टीम ने 4-0 से दक्षिण कोरिया को हराया
एमिली अटैक ने बताया कैसे एलिस्टेयर गार्नर के रूप में मिला उन्हें सच्चा साथी
बदायूं: बाइक सवार को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, भीषण हादसे में बेटे की मौत, पिता की हालत गंभीर