धमतरी, 6 नवंबर . धमतरी कचरा प्रबंधन की प्रगति का जायजा लेने नगर निगम की नवनियुक्त आयुक्त प्रिया गोयल ने बुधवार सुबह महिमा सागर वार्ड स्थित जैविक खाद केंद्र व मणिकंचन केंद्र का निरीक्षण किया. निरीक्षण के बाद उन्होंने कार्यरत महिलाओं को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. जानकारी के अनुसार जैविक खाद केंद्र में नगर निगम की उद्यान बनाने की योजना है, ताकि यहां का वातावरण हरियाली से भरपूर हो सके.
महिमा सागर वार्ड का जैविक खाद केंद्र पूर्व में टैंचिंग ग्राउंड था जहां कचरे का एक विशाल पहाड़ था, जिसे 100 प्रतिशत डिकंपोज कर दिया गया है. इससे वहां की स्वच्छता में एक बड़ा बदलाव आया है और अब उस स्थान के उपयोग के लिए नई योजनाएं बनाई जा रही हैं. मैदान में गार्डन बनाने का प्रस्ताव शासन को भेजा गया है. इसके तहत उस क्षेत्र को एक सुंदर और हरित स्थान में परिवर्तित करने की योजना है, जो न केवल पर्यावरण के लिए अनुकूल होगा, बल्कि स्थानीय निवासियों को भी एक खूबसूरत पार्क के रूप में लाभान्वित करेगा. आयुक्त ने इस विचार की सराहना की और अधिकारियों से इस परियोजना को तेजी से आगे बढ़ाने के लिए आवश्यक कदम उठाने का निर्देश दिया है. मालूम हो कि गार्डन परियोजना के तहत बाउंड्री निर्माण, पथ वे, बोरवेल,पौधारोपण,और अन्य व्यवस्थाओं पर भी ध्यान दिया जाएगा.
इन योजनाओं के तहत टैंचिंग ग्राउंड को एक हरित क्षेत्र में परिवर्तित करने की दिशा में आवश्यक संरचनात्मक बदलाव किए जायेगा. बाउंड्री से सुरक्षा सुनिश्चित की जाएगी, पथ वे से स्थानीय लोग आसानी से वहां भ्रमण कर सकेंगे,और बोरवेल के माध्यम से जल की उपलब्धता भी रहेगी. इसके अलावा, पौधारोपण के माध्यम से पर्यावरण की गुणवत्ता में सुधार किया जाएगा. आयुक्त ने कहा कि कर्मचारी अपनी जिम्मेदारियों को और अधिक उत्साह के साथ निभाएं. नगर निगम इसके लिए हरसंभव सहयोग प्रदान करेगा. निरीक्षण के बाद आयुक्त ने मणिकंचन केंद्र के भविष्य की योजनाओं पर भी विचार किया और सुझाव दिया कि किस तरह तकनीकी सुधार और संसाधनों के उपयोग से केंद्र की क्षमता को बढ़ाया जा सकता है. निरीक्षण के दौरान उपायुक्त पीसी सार्वा,प्रभारी कार्यपालन अभियंता महेंद्र जगत, प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारी प्रकृति जगताप, उप अभियंता लोमस देवांगन, मिशन मैनेजर शशांक मिश्रा उपस्थित थे.
/ रोशन सिन्हा
You may also like
छठ पूजा : रेणुका नदी में स्नान कर रही महिला की डूबने से मौत
केडीए की बड़ी कार्रवाई : 24 अवैध भवनों को किया सील, पुलिस ने चस्पा किया नोटिस
आरजी कर केस: पुलिस हिरासत में महिला की प्रताड़ना मामले में होगी CBI जांच, कलकत्ता हाईकोर्ट ने बरकरार रखा आदेश
बस चलाते समय ड्राइवर की मौत, कंडक्टर की सूझबूझ से बची लोगों की जान
'राजाराम' के 'राजा' खेसारी लाल का दिलजीत दोसांझ के साथ हुए मनमुटाव पर खुलासा (आईएएनएस विशेष)