Top News
Next Story
NewsPoint

गोपाष्टमी पर्व पर गौ रक्षा के साथ ही जनसंख्या असंतुलन की समस्या पर भी ध्यान देने की ज़रूरत : घनश्याम तिवाड़ी

Send Push

सीकर, 9 नवंबर . राज्यसभा सांसद घनश्याम तिवाड़ी ने कहा कि गोपाष्टमी का पर्व गोवंश और गौ माता के सम्मान में मनाया जाता है. यह विशेष रूप से भगवान श्रीकृष्ण और उनके गोपाल रूप से जुड़ा हुआ है. उन्होंने कहा कि इस दिन भगवान कृष्ण ने पहली बार गोधन (गायों) की देखभाल शुरू की थी. श्रीकृष्ण ने अपने बाल्यकाल में गौ पालन और गौ रक्षा का कार्य किया, जिससे गौपालक और गोधन के महत्व का प्रचार हुआ. राज्यसभा सांसद घनश्याम तिवाड़ी गोपाष्टमी के पर्व पर रैवासा धाम स्थित भारतीय गोवंश रक्षण संवर्धन समिति द्वारा आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर संबोधित कर रहे थे.

तिवाड़ी ने कहा कि डेमोग्राफिक चेंज के चलते देश में भयानक बदलाव दिखाई दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि जनसंख्या असंतुलन किसी परमाणु विस्फोट से कम नहीं है, परमाणु बम के फटने से लोग मरते हैं और जनसंख्या असंतुलन से लोग पलायन कर जाते हैं. इसीलिए भारतीय हिंदू समाज में समरसता बनाए रखकर, संपूर्ण हिंदू समाज को संगठित करें, तभी हमारे द्वारा सच्ची गौ रक्षा की जा सकेगी. इस दौरान साध्वी प्रियदर्शिनी, टीम वंदे मातरम के संस्थापक डॉ दीनदयाल जाखड़, रैवासा धाम स्थित राम जानकी बड़ा मन्दिर ट्रस्ट के उपाध्यक्ष आशीष तिवाड़ी, समिति के अध्यक्ष पवन मोदी भी मौजूद रहे.

—————

/ रोहित

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now