सीकर, 9 नवंबर . राज्यसभा सांसद घनश्याम तिवाड़ी ने कहा कि गोपाष्टमी का पर्व गोवंश और गौ माता के सम्मान में मनाया जाता है. यह विशेष रूप से भगवान श्रीकृष्ण और उनके गोपाल रूप से जुड़ा हुआ है. उन्होंने कहा कि इस दिन भगवान कृष्ण ने पहली बार गोधन (गायों) की देखभाल शुरू की थी. श्रीकृष्ण ने अपने बाल्यकाल में गौ पालन और गौ रक्षा का कार्य किया, जिससे गौपालक और गोधन के महत्व का प्रचार हुआ. राज्यसभा सांसद घनश्याम तिवाड़ी गोपाष्टमी के पर्व पर रैवासा धाम स्थित भारतीय गोवंश रक्षण संवर्धन समिति द्वारा आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर संबोधित कर रहे थे.
तिवाड़ी ने कहा कि डेमोग्राफिक चेंज के चलते देश में भयानक बदलाव दिखाई दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि जनसंख्या असंतुलन किसी परमाणु विस्फोट से कम नहीं है, परमाणु बम के फटने से लोग मरते हैं और जनसंख्या असंतुलन से लोग पलायन कर जाते हैं. इसीलिए भारतीय हिंदू समाज में समरसता बनाए रखकर, संपूर्ण हिंदू समाज को संगठित करें, तभी हमारे द्वारा सच्ची गौ रक्षा की जा सकेगी. इस दौरान साध्वी प्रियदर्शिनी, टीम वंदे मातरम के संस्थापक डॉ दीनदयाल जाखड़, रैवासा धाम स्थित राम जानकी बड़ा मन्दिर ट्रस्ट के उपाध्यक्ष आशीष तिवाड़ी, समिति के अध्यक्ष पवन मोदी भी मौजूद रहे.
—————
/ रोहित
You may also like
भले ही इंडिया ए टीम फिर से हार गई, लेकिन Dhruv Jurel ने ऑस्ट्रेलिया ए के गेंदबाजों की नाक में दम कर दिया
डरबन में SA बनाम IND पहले टी20 मैच के बाद जानें जैक कैलिस क्यों हुए भारत में ट्रेंड?
दुनिया में सबसे ज़्यादा प्रदूषित शहर भारत में क्यों?
Zeenat Aman की जिंदगी का काला सच: पति के मरने के बाद सास ने हड़प ली संपत्ति, दोनों शादियों में मिला धोखा
Northeast Railway Recruitment 2024: 5647 पदों पर निकली भर्ती, चेक करें डिटेल्स और करें आवेदन