मुंबई, 12 नवंबर . भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के शीर्ष नेता और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को पुणे में कहा कि महाराष्ट्र में एक बार फिर से एनडीए की सरकार बनने जा रही है. महाराष्ट्र के लोगों ने यह तय कर लिया है और वे विकास के लिए एनडीए उम्मीदवारों का ही समर्थन करने वाले हैं.
नरेन्द्र मोदी आज पुणे में एनडीए उम्मीदवारों के समर्थन में आयोजित प्रचार सभा को संबोधित कर रहे थे. मुझे पुणे आने में देर हो गयी लेकिन सढ़क पर मेरे स्वागत के लिए बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे, जिन्हें मैं सलाम करता रहा हूं. अब यहां बड़ी संख्या में नागरिक भी आए हैं. इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि राज्य में एक बार फिर एनडीए सरकार बनने जा रही है. पुणे शहर ने भाजपा के विचार का समर्थन किया है. इसलिए मुझे पुणे के नागरिकों से सहानुभूति है.
नरेन्द्र मोदी ने यह भी विश्वास जताया कि आने वाली एनडीए सरकार बहुत तेजी से काम करेगी और पुणे के विकास को नए पंख देगी. पुणे को मजबूत बनाने के लिए तीन चीजों की जरूरत है-निवेश, उद्योग और बुनियादी ढांचा. हमने इस पहलू पर काम शुरू कर दिया है और इससे विदेशी निवेश बढ़ा है.
मोदी ने कहा कि भारत में निवेश करने की इच्छुक कंपनियों के लिए महाराष्ट्र पसंदीदा जगहों में से एक है. एनडीए सरकार इंटरसिटी कनेक्टिविटी के लिए प्रयास कर रही है. लोगों की आकांक्षाएं मेरे लिए आपका आदेश हैं. आपके सपने मुझे दिन-रात काम करने की ऊर्जा देते हैं. आपकी ज़रूरतें मेरी सरकार की योजनाओं को आकार देती हैं. आपके जीवन को खुशहाल बनाना एनडीए सरकार की प्राथमिकता है. इसके चलते पुणे में मेट्रो का विस्तार हो रहा है. स्वारगेट-कात्रज सेक्शन में मेट्रो का काम तेजी से चल रहा है.
यादव
You may also like
3 साल से लिव इन में रह रहे थे बहु और जेठ, 4 बच्चे भी हुए, फिर एक रात… Rajasthan Khabar
Aaj Ka Panchang, 15 November 2024 : आज कार्तिक पूर्णिमा व्रत, जानें शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय
kartik Purnima Vrat katha : कार्तिक पूर्णिमा व्रत कथा, इसके पाठ से भगवान शिव और भगवान विष्णु की मिलेगा कृपा
'पापा के पाप से तंग हो चुकी थी, रोकने पर करता था पिटाई, बस एक चीज बची थी उसे भी वो…
भोलेनाथ के 5 'रहस्यमयी' और चमत्कारी मंदिर, जिनकी सच्चाई जानकार वैज्ञानिकों के भी उड़ चुके हैं होश