Top News
Next Story
NewsPoint

वक्फ बोर्ड की आड़ में मठ मंदिरों की भूमी कब्जा करने के दिन हुए समाप्त- साक्षी महाराज

Send Push

ऋषिकेश, 10 नवंबर( हि.स.). भाजपा के फायर ब्रांड नेता व उन्नाव के सांसद साक्षी महाराज ने कहा कि भारत में वक्फ बोर्ड की आड़ में सेना व रेलवे सहित मठ मंदिरों की भूमि कब्जा करने के दिन समाप्त हो गए. यह बात रविवार को साक्षी महाराज ने ब्रह्मपुरी में श्री राम तप स्थली में आयोजित स्वामी दयानंद दास के 71 वें जन्म उत्सव के दौरान संतो को संबोधित करते हुए कही.

उन्होंने कहा कि सन्तों के संघर्ष व भगवान राम के आशीर्वाद से 500 वर्ष से संघर्ष कर रहे सनातनधर्म से जुड़े लोगों का राम का मंदिर बन गया है. उन्होंने हिंदू समाज को एकजुट होने के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व देश के यशस्वी प्रधानमंत्री मोदी द्वारा किए गए उद्घोष एक रहो अनेक रहो, राष्ट्रीय की रक्षा के लिए बंटोगे, तो कटोगे. सनातन धर्म को बचाने के लिए एक रहो नारे को हिंदू समाज लिए प्रेरणा बताते हुए कहा कि जब जब हिंदू समाज बंटा देश कटा है, जिसका परिणाम उत्तर प्रदेश में हो रहे उपचुनाव के दौरान हिंदू समाज की एकता से पता चलेगा, जहां सभी सीटों पर भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार भारी बहुमत से जीत रहे हैं. महामंडलेश्वर स्वामी दया राम दास ने कहा कि जब तक हिंदू हैं वहां सनातन संस्कृति सुरक्षित है, परन्तु आज भी कुछ राजनीतिक दल देश को 77साल से देश को बांटने का कार्य कर रहे है, जिसका परिणाम है कि उत्तराखंड की संस्कृति के साथ यहां की डेमोग्राफी भी बदल रही है. जैसा कि चमोली व उत्तरकाशी में देखने को मिला है जहां आए दिन कोई ना कोई घटना घट रही है. इस अवसर पर काफी संख्या में संत उपस्थित थे.

/ विक्रम सिंह

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now