Top News
Next Story
NewsPoint

मॉरीशस के चुनाव में नवीन रामगुलाम की लेबर पार्टी की ऐतिहासिक जीत, प्रधानमंत्री मोदी ने दी बधाई

Send Push

पोर्ट लुइस, 12 नवंबर . मॉरीशस के संसदीय चुनाव में लेबर पार्टी के नेता और पूर्व प्रधानमंत्री नवीन रामगुलाम की ऐतिहासिक जीत हुई है. 10 नवंबर को हुए चुनाव में मौजूदा प्रधानमंत्री प्रविंद जुगनाथ की पार्टी सोशलिस्ट मूवमेंट का खाता भी नहीं खुल सका. भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नवीन रामगुलाम को जीत पर बधाई दी है.

मॉरीशस की न्यूज वेबसाइट ले मौरिसियन की खबर में यह जानकारी दी गई है. इस बार के चुनाव में रामगुलाम की लेबर पार्टी के ‘एलायंस डु चेंजमेंट’ गठबंधन को सभी 62 सीटों पर जीत हासिल हुई है. जुगनाथ के गठबंधन लेलेप को एक भी सीट हासिल नहीं हुई है. प्रधानमंत्री जुगनाथ ने हार मानते हुए कहा कि उन्होंने देश को आगे बढ़ाने के लिए जो भी हो सकता था किया लेकिन मतदाताओं ने दूसरी पार्टी को विजयी बनाने का फैसला किया. इसके लिए सभी मतदाता बधाई के पात्र हैं.

उल्लेखनीय है कि नवीन रामगुलाम 1995 से 2000 और 2005 से 2015 तक प्रधानमंत्री रहे हैं. जुगनाथ और रामगुलाम दोनों उन परिवारों से आते हैं, जिन्होंने 1968 में ब्रिटेन से आजादी के बाद मॉरीशस की राजनीति पर अपना प्रभुत्व जमाया. 77 वर्षीय रामगुलाम, सिवसागर रामगुलाम के बेटे हैं, जिन्होंने मॉरीशस को आजादी दिलाई. रामगुलाम तीसरी बार प्रधानमंत्री बनेंगे. भारत के मॉरीशस से मजबूत संबंध हैं. इसकी अहम वजह भारतीय मूल के लोगों की आबादी का वर्चस्व होना है. फिलहाल 12 लाख की आबादी में से 70 फीसद भारतीय मूल के लोग हैं.

भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मॉरीशस के भावी प्रधानमंत्री डॉ. नवीन रामगुलाम को उनकी ऐतिहासिक चुनावी जीत पर बधाई दी. प्रधानमंत्री मोदी ने सोमवार को एक्स पर लिखा,” अपने मित्र रामगुलाम से गर्मजोशी से बातचीत की, उन्हें उनकी ऐतिहासिक चुनावी जीत पर बधाई दी. मैंने मॉरीशस का नेतृत्व करने में उनकी बड़ी सफलता की कामना की और उन्हें भारत आने का निमंत्रण दिया. हमारी विशेष और अनूठी साझेदारी को मजबूत करने के लिए साथ मिलकर काम करने के प्रति आशान्वित हूं.”

—————————

/ मुकुंद

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now