Top News
Next Story
NewsPoint

मंदाकिनी नदी पार करते समय बीच धार में फंसा युवक, एसडीआरएफ ने बचाई जान

Send Push

देहरादून, 08 नवंबर . रुद्रप्रयाग जनपद के अगस्त्यमुनि में ट्रॉली से मंदाकिनी नदी पार करते समय बीच धार में फंसे युवक की शुक्रवार को एसडीआरएफ ने जान बचाई है. उसे रेस्क्यू कर सुरक्षित बाहर निकाला है.

दरअसल, आपदा कंट्रोल रूम रुद्रप्रयाग से एसडीआरएफ को सूचना मिली कि अगस्त्यमुनि के समीप मंदाकिनी नदी पार करते समय ट्रॉली में एक युवक बीच धारा में फंस गया है. सूचना मिलते ही उप निरीक्षक आशीष डिमरी के नेतृत्व में एसडीआरएफ टीम तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई. युवक योगेंद्र सिंह निवासी ग्राम चाका जनपद रुद्रप्रयाग अगस्त्यमुनि से ट्रॉली से मंदाकिनी नदी पार कर रहा था, तभी अचानक तकनीकी खराबी के चलते ट्रॉली बीच धारा में अटक गई और युवक उसमें फंस गया. एसडीआरएफ टीम ने जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए), स्थानीय पुलिस और अग्निशमन सेवा के साथ समन्वय करते हुए संयुक्त रेस्क्यू अभियान चलाया. संयुक्त टीम ने कुशलतापूर्वक रोप रिवर क्रॉसिंग तकनीक का उपयोग कर युवक तक पहुंच बनाई और उसे सुरक्षित नदी के किनारे तक लाया.

——–

/ कमलेश्वर शरण

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now