जयपुर, 7 नवंबर . राजस्थान में विधानसभा उपचुनाव के बीच कांग्रेस ने देवली-उनियारा सीट से बागी नरेश मीना पर सख्त एक्शन लिया है. प्रदेश कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने आधिकारिक उम्मीदवार कस्तूर चंद मीना के खिलाफ निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ने के कारण नरेश मीना को तत्काल प्रभाव से कांग्रेस से निलंबित कर दिया है.
बता दें कि इससे पहले नरेश मीना कांग्रेस से दो बार बागी हो चुके है. विधानसभा चुनाव 2023 में नरेश मीना ने पार्टी के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए छबड़ा विधानसभा सीट से ताल ठोकी थी. तब नरेश को करीब 43 हजार वोट मिले, जिसका सीधा फायदा भाजपा को हुआ था. इसके बाद कांग्रेस ने नरेश मीना को 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया था. हालांकि, कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के दौरान नरेश मीना को फिर से पार्टी में शामिल कर लिया था. लेकिन, कुछ दिन बाद ही नरेश ने दौसा से लोकसभा चुनाव लड़ने की मंशा जताते हुए पार्टी को मुश्किल में डाल दिया था. हालांकि, प्रदेश नेतृत्व की समझाइश पर नरेश मीना मान गए थे.
राजस्थान उपचुनाव में टिकट नहीं मिलने से नाराज नरेश मीना अब देवली-उनियारा सीट से चुनावी रण में उतरे है. उन्होंने निर्दलीय ताल ठोकते हुए कांग्रेस प्रत्याशी कस्तूर चंद मीना की राह में रोड़ा अटका दिया है. मीना के इस कदम से भाजपा के राजेंद्र गुर्जर की भी मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही है. राजस्थान की सात विधानसभा सीटों पर 13 नवम्बर वोटिंग होगी, जबकि नतीजे 23 नवम्बर को आएंगे.
—————
/ रोहित
You may also like
राष्ट्रपति शुक्रवार को सतर्कता जागरूकता सप्ताह समारोह को संबोधित करेंगी
पाकिस्तान में तीन जगह आतंकी हमला, फ्रंटियर कोर के चार जवान, दो बच्चों समेत सात की जान गई
वसूली से परेशान संविदा चालक टावर पर चढ़ा, परिवहन मंत्री को बुलाने की कर रहा मांग
उत्तर प्रदेश के 10 जिलों में बनेंगे नए बाल संरक्षण गृह
बाइक सवार युवक की गोली मार कर हत्या , जांच में जुटी पुलिस