Top News
Next Story
NewsPoint

प्रहार जनशक्ति पार्टी से विधानसभा उम्मीदवार गावडे को सकल मराठा समाज ने दिया समर्थन

Send Push

मुंबई, 12 नवम्बर, . 132 नालासोपारा विधानसभा चुनाव क्षेत्र से प्रहार जनशक्ति पार्टी व परिवर्तन महाशक्ति आघाडी के उम्मीदवार धनंजय विठ्ठल गावडे को वसई तालुका सकल मराठा समाज संस्था ने समर्थन दिया है. संस्था के अध्यक्ष शिरीष चव्हाण, सचिव संजय पाटील एवं उपाध्यक्ष उदय जाधव ने गावडे को समर्थन पत्र सौंपा है. उपाध्यक्ष उदय जाधव, सचिव संजय पाटील, कल्पेश सकपाल, जयसिंग खबाले, लक्ष्मण पाटील ने गावडे से व्यक्तिगत मुलाकात की. सकल समाज कार्यकारिणी समिति की मासिक बैठक में सर्वसम्मति से धनंजय गावड़े को जनसमर्थन देने का निर्णय लिया गया. अध्यक्ष शिरीष चव्हाण, उपाध्यक्ष उदय जाधव, सचिव संजय पाटिल ने बताया कि समाज के सदस्यों से समुदाय की ओर से गावडे को वोट देने की अपील की जाएगी. उन्होंने बताया कि धनंजय गावडे हमेशा मराठा समुदाय के साथ रहे हैं. गावडे ने मराठा समुदाय को आरक्षण दिलाने के लिए पालघर जिले में हुए आंदोलन में हिस्सा लिया था. गावडे ने पूरे मराठा समुदाय को आश्वासन दिया है कि वह मराठा समुदाय की भलाई के लिए हमेशा प्रयास करते रहेंगे. उल्लेखनीय है कि नालासोपारा विधानसभा सीट पर महायुति के दल भाजपा से राजन नाईक, बहुजन विकास आधाडी से क्षितिज ठाकुर और महाविकास आधाडी के दल कांग्रेस से संदीप पांडे चुनाव मैदान में हैं. महाराष्ट्र में 20 नवंबर को मतदान और 23 नवंबर को मतों की गणना होनी है.

/ कुमार

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now