जिलेभर में अढ़ाई लाख सदस्य बनाए जाएंगे, अलग-अलग टीमें लगी अभियान में
तीन दिनों के लिए जिलेभर में चलाया गया महासंपर्क अभियान
हिसार, 8 नवंबर . भारतीय जनता पार्टी का सदस्यता अभियान जिलेभर में जोर-शोर से चलाया जा रहा है. हर क्षेत्र में जनता पार्टी के इस अभियान में रूचि लेकर सदस्य बन रहे हैं.
भाजपा जिला अध्यक्ष अशोक सैनी ने शुक्रवार को बताया कि पार्टी की ओर से सदस्यता अभियान का कार्यक्रम विभिन्न क्षेत्रों में चलाया जा रहा है. पार्टी की अलग-अलग टीमें सदस्यता अभियान चला रही है वहीं नागरिक स्वयं भी पार्टी के सदस्य बन सकते हैं. उन्होंने बताया कि पार्टी के सदस्यता अभियान के साथ ही 8 नवंबर से तीन दिनों तक जिले में महासंपर्क अभियान भी चलाया गया है. इसके तहत विभिन्न टीमों ने घर-घर जाकर नागरिकों को पार्टी का सदस्य बनाया जा रहा है.
उन्होेंने बताया कि पार्टी के महासंपर्क अभियान को भी जनता का बहुत साथ मिला और नागरिकों ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. उन्होंने बताया कि एक माह तक चलने वाले सदस्यता अभियान के तहत पूरे जिले में अढ़ाई लाख सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा गया है. पार्टी के विधानसभा चुनाव मीडिया इंचार्ज राजेन्द्र सपड़ा ने बताया कि सदस्यता अभियान की सफलता के लिए चार जिला सह संयोजकों की देखरेख में काम चल रहा है. इनमें प्रदेश प्रवक्ता नेहा धवन, जिला मंत्री डॉ. वैभव बिदानी, कपूर सिंह बैनीवाल व बहादुर सिंह नंगथला शामिल है. उन्होंने बताया कि 8 नवंबर से तीन दिन के लिए महासंपर्क अभियान के तहत जिलेभर में टीमों ने अभियान चलाया और सदस्य बनाए.
/ राजेश्वर
You may also like
देश को बांटने का काम करना ही कांग्रेस का एकमात्र एजेंडा: मोदी
CBSE Board Exam 2025 Dates Announced: Class 10 and 12 Exams to Begin on February 15
सांसद सिकंदर कुमार ने किया कंडा जेल का निरीक्षण, जांची व्यवस्थाएं
बुधनी उपचुनावः संभागायुक्त संजीव सिंह ने लिया निर्वाचन तैयारियों का जायजा
ग्वालियरः शहर की कॉलोनियों में जाकर भी बनाएँ 70 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के बुजुर्गों के आयुष्मान कार्ड