Top News
Next Story
NewsPoint

ग्राहक सुरक्षा एक्टिविस्ट पीवी मूरजानी ने की आत्महत्या

Send Push

-अपने ही लाइसेंसी रिवॉल्वर से खुद को मारी गोली, सुसाइड नोट में अपनी मुंहबोली बेटी और माता के ब्लैकमेलिंग का उल्लेख

वडोदरा, 09 नवंबर . वडोदरा में जागृत नागरिक नामक संस्था चलाने वाले सोशल एक्टिविस्ट पीवी मूरजानी ने वाघोडिया रोड पर स्थित अपने घर में शुक्रवार देर शाम खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. अपने दोस्तों को वाट्सएप के जरिए भेजे सुसाइड नोट में मृतक ने घटना के पीछे अपनी मुंहबोली बेटी और उसकी माता के ब्लैकमेल से परेशान होकर आत्मघाती कदम उठाने का जिक्र किया है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच में जुट गई है. दूसरी और मूराजानी की मौत की खबर सुनकर उनके जानने वालों की भीड़ उनके घर पर उमड़ गई.

पुलिस सूत्रों के अनुसार वाघोडिया रोड पर डी मार्ट के समीप नारायण बंगलो में रहने वाले पुरुषोत्तम मूरजानी वडोदरा में वर्षों से उपभोक्ता हितों की रक्षा के लिए जागृत नागरिक नामक संस्था का संचालन कर रहे थे. उनकी संस्था की ऑफिस कारेलीबाग संगम चौराहे के पास है. शुक्रवार शाम को वे घर पर थे, उनकी पत्नी मंदिर गई थी. मंदिर से उनकी पत्नी जब वापस आई तो काफी देरी के बाद भी पुरुषोत्तम मूरजानी ऊपर की मंजिल से नीचे नहीं आए. इसके बाद उनकी पत्नी ऊपर की मंजिल पर उन्हें देखने गई. ऊपर कमरे में मूरजानी का शरीर खून से लथपथ पड़ा था. पत्नी की सूचना पर पाणीगेट पुलिस तुरंत ही मौके पर पहुंच गई. पीआई एचएम व्यास ने मौके से किसी तरह के सुसाइड नोट मिलने से इनकार किया है. हालांकि शुक्रवार रात 9 बजे के आसपास मूरजानी के मोबाइल के वाट्सएप से कई दोस्तों को उनकी अंतिम चिट्ठी मिली थी. चिट्ठी में उनकी मुंहबोली बेटी और उसकी माता के ब्लैकमेलिंग से परेशान होने का जिक्र किया गया है. फिलहाल पुलिस मामले की सभी कोणों से जांच कर रही है. मूरजानी के मोबाइल समेत अन्य वस्तुओं काे एफएसएल टीम की देखरेख में तलाशा जा रहा है.

—————

/ बिनोद पाण्डेय

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now