नई दिल्ली, 12 नवंबर . महाराष्ट्र कांग्रेस प्रमुख नाना पटोले द्वारा भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के बारे में अभद्र टिप्पणी करने (‘कुत्ता’ कहने) पर विवाद खड़ा हो गया है. उनके इस बयान को लेकर भाजपा ने कहा है कि कांग्रेस हार के डर से राजनीतिक परंपराओं और सारी मर्यादाओं को भूल चुकी है.
मंगलवार को मीडिया में प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ ने कहा कि सकारात्मक राजनीतिक विरोध स्वच्छ लोकतंत्र का परिचायक होता है. लेकिन यहां कांग्रेसी हार के डर से बौखला गए हैं. जनता ऐसे शब्दों का जवाब वोट से देगी.
भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सीआर केसवन ने कहा कि नाना पटोले के शर्मनाक बयानों ने कांग्रेस पार्टी के डर और हताशा को भी उजागर किया है. कांग्रेस पार्टी जानती है कि महाराष्ट्र चुनावों में वह बर्बाद हो जाएगी. महाराष्ट्र के लोगों ने ‘महाविनाश अघाड़ी’ के 2.5 वर्षों में इस विनाशकारी राजनीति को देखा है. लोग विभाजन और विनाश की राजनीति नहीं चाहते हैं. कांग्रेसियों को याद रखना चाहिए कि उन्होंने नामांकन दाखिल करने के दौरान अपनी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष को अछूतों की तरह बाहर रखा था. जो अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष का सम्मान नहीं करता, वह किसी और का सम्मान कैसे करेगा?
—————
/ विजयालक्ष्मी
You may also like
बाबर आजम एक साथ तोड़ सकते हैं रोहित शर्मा-विराट कोहली का World Record,ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले T20I में बनाने होंगे इतने रन
Nimrat Kaur की दसवीं देख फिदा हो गए थे Amitabh Bachchan, बिग बी ने बेटे की को-स्टार को भेजा था लेटर
अफगानिस्तान में छोड़ी गई अमेरिका की M4 राइफलें बनीं भारत के लिए मुसीबत, जम्मू-कश्मीर में आतंकियों तक कैसे पहुंची?
Tulsi Chalisa: तुलसी विवाह के दिन करें तुलसी चालीसा का पाठ, यहां देखें लिरिक्स
IND vs SA: अर्शदीप सिंह टी20 में तोड़ेंगे युजवेंद्र चहल का ये कीर्तिमान! लेने होंने केवल इतने विकेट