Top News
Next Story
NewsPoint

स्टेडियम में सात दिवसीय राज्य स्तरीय विद्यालय क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारम्भ

Send Push

सहरसा, 10 नवंबर .

जिलाधिकारी वैभव चौधरी ने सात दिवसीय राज्य स्तरीय विद्यालय क्रिकेट प्रतियोगिता का दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया. उत्साहपूर्ण/उल्लासपूर्ण वातावरण में आयोजित कार्यक्रम के अवसर पर जिलाधिकारी ने राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता में भाग ले रहे प्रतिभागियों एवं संबंधित दल संरक्षक से परिचय प्राप्त कर बेहतर प्रदर्शन हेतु प्रोत्साहित किया.

उक्त अवसर पर उपस्थित प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि सात दिवसीय राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को अपने प्रतिभा प्रदर्शन हेतु उचित मंच प्रदान करता है एवं उत्कृष्ट प्रदर्शन संबंधित खिलाड़ी को पहचान बनाने में मदद करेगा साथ ही निरंतर अच्छा प्रदर्शन सुखद भविष्य निर्माण में भी सहायक होगा. अत: प्रतेयक प्रतिभागी को मैच में उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु तत्पर होना चाहिए.जिलाधिकारी महोदय ने कहा की राज्य सरकार प्रत्येक युवा के समेकित विकास हेतु कृत संकल्पित है.

युवाओं को उच्च शिक्षा प्राप्ति में सहायता हेतु विभिन्न योजनाएं संचालित है,साथ ही विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का जिला स्तर निरंतर आयोजन प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को उच्च स्तर पर प्रतिभा प्रदर्शन हेतु सेतु के रूप में कार्य करता है.जिलाधिकारी वैभव चौधरी ने युवाओं से पूर्ण तत्परता से सही दिशा में कार्य करने एवं प्राप्त अवसरों से लाभान्वित होने की सलाह दी.दिनांक:10.11.24 से 16.11.24 तक आयोजित राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता(अंडर 14 बालक) में कुल 38 टीम भाग ले रही है.

20 ओवर का फाइनल मैच दिनांक:16.11.24 को आयोजित होगा.उप विकास आयुक्त संजय कुमार निराला ने उपस्थित खिलाड़ियों को अच्छे प्रदर्शन हेतु प्रोत्साहित किया.आयोजित कार्यक्रम के अवसर पर जिला खेल पदाधिकारी सहित अन्य संबंधित उपस्थित थे.

/ अजय कुमार

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now