Top News
Next Story
NewsPoint

पुलिस मुठभेड़़ में शातिर गोकश गोली लगने से घायल, अस्पताल में कराया भर्ती

Send Push

फतेहपुर, 07 नवंबर . जिले में बुधवार रात पुलिस मुठभेड़ में गैंगस्टर व हिस्ट्रीशीटर गौकशी करने वाला शातिर बदमाश पुलिस की जवाबी फायरिंग में पैर में गोली लगने से घायल हो गया. उसके पास से गोकशी के उपकरण सहित अवैध तमंचा व कारतूस बरामद किए गये हैं.

गाजीपुर थाना क्षेत्र के औगासी रोड़ पर ग्राम देवलान के पास स्थित महुआ की बाग में रात गश्त के दौरान पुलिस को किसी के होने की आहट आई. पुलिस ने जब उसे पकड़ने के लिए प्रयास किया तो उसने पुलिस पर फायरिंग कर भागने की कोशिश की. पुलिस द्वारा की गई फायरिंग में गोकश तस्कर पैर में गोली लगने से घायल हो गया.

पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल ने बताया कि अपराध कम करने व टाप टेन अपराधियों तथा माफियाओं व वांछित व इनामियां अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के आज बीती रात थाना गाजीपुर व थाना ललौली पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा गाजीपुर थाना क्षेत्र के चकस्करन गांव में जब चेकिंग व दबिश दी जा रही थी कि थानाध्यक्ष गाजीपुर को मुखबिर से सूचना मिली कि औगासी रोड़ महुआ की बगिया में गौकशी करने वाले कुछ लोग मौजूद हैं. इस सूचना पर दोनो थानों की संयुक्त टीम द्वारा घटना स्थल महुआ के बाग ग्राम देवलान पहुंचकर घेराबंदी कर बदमाशों के आत्म समर्पण के लिए चेतावनी दी गई. दो बदमखशों द्वारा पुलिस को लक्ष्य बनाकर जान से मारने की नीयत से फायर शुरू कर दी गई. पुलिस की जवाबी फायरिंग में गोकश हसीन(39) पुत्र नसीम निवासी कसौड़ा सात आना कस्बा व थाना ललौली जनपद फतेहपुर के बायें पैर में घुटने के नीचे गोली लगने से घायल हो गया. वहीं उसका दूसरा साथी गुलाम हैदर उर्फ मुन्ना पुत्र जिकरूउल्ला निवासी मोहल्ला शेखान थाना व कस्बा ललौली रात का लाभ उठाकर भागने में सफल रहा. घायल को तत्काल पुलिस द्वारा हिरासत में लेकर इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल गाजीपुर ले जाया गया.

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार गोकश शातिर किस्म का गौवध अपराधी है. घायल के विरूद्ध विभिन्न थानों पर पांच से अधिक मुकदमें दर्ज हैं. उसके कब्जे से 01 तमंचा 315 बोर, 01 खोखा कारतूस, 02 जिंदा कारतूस, 01 राशि गौवंश, 01 कुल्हाडी, 02 चापड़, 04 छुरी, 01 लकडी का ठिहा, 02 बंडल काली पन्नी व 2200 रुपये नकद बरामद हुआ है.

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में गाजीपुर थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार मौर्य, उपनिरीक्षक अरविंद मौर्य, उपनिरीक्षक सावन पटेल, उपनिरीक्षक हिमांशु सिंह, कांस्टेबल बाबी, कांस्टेबल मानवेंद्र, कांस्टेबल पंकज यादव, कांस्टेबल ललित मिश्रा, कांस्टेबल चंद्रशेखर, हेड कांस्टेबल वेद मणि ओझा व ललौली थानाध्यक्ष वृंदावन राय, उपनिरीक्षक सुमित, कांस्टेबल रामकुमार, कांस्टेबल कौशल, कांस्टेबल नितिन, कांस्टेबल शिव प्रताप शामिल रहे.

/ देवेन्द्र कुमार

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now