Top News
Next Story
NewsPoint

दुकानदारों की समस्याओं को लेकर राष्ट्रीय जन उद्योग व्यापार संगठन ने किया विरोध प्रदर्शन

Send Push

फतेहपुर, 04 नवंबर . जिले के जहानाबाद कस्बे के दुकानदारों की समस्याओं को लेकर राष्ट्रीय जन उद्योग व्यापार संगठन द्वारा विरोध प्रदर्शन किया गया. दुकानदारों की समस्याओं के हल न होने पर वृहद आंदोलन की चेतावनी दी गई.

जहानाबाद कस्बे के लगभग साढ़े छः सौ दुकानदारों की समस्याओं को लेकर सोमवार को राष्ट्रीय जन उद्योग व्यापार संगठन द्वारा नगर में जोरदार प्रदर्शन किया गया. संगठन के पदाधिकारी कार्यकर्ता पीड़ित व्यापारी, दुकानदार व अन्य लोग आज नगर के कुंवरपुर रोड स्थित स्वागत वाटिका में एकत्र हुए, यहां से राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित गुप्ता, राष्ट्रीय महामंत्री गोविंद बाबू टाटा तथा नगर अध्यक्ष एडवोकेट प्रेम बाबू के नेतृत्व में नगर के ललौली चौराहा जुलूस के रूप में पैदल पहुंचे, ललौली चौराहे से यह जुलूस मुगल रोड होते हुए खजुहा चौराहा पहुंचा. रामलीला मैदान में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद राष्ट्रीय जन उद्योग व्यापार संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित गुप्ता ने कहा कि जहानाबाद कस्बे के व्यापारियों व दुकानदारों की समस्या की लड़ाई राष्ट्रीय जन उद्योग व्यापार संगठन लड़ने का काम करेगा. उन्होंने कहा कि जहानाबाद कस्बे के लगभग 650 व्यापारियों व दुकानदारों का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उन्होंने कहा कि एक पूर्व जमीदार के पारिवारिक जनों द्वारा अवैध तरीके से सभी दुकानदारों व व्यापारियों से अवैध वसूली की जा रही है, इसी बात को लेकर यह विरोध प्रदर्शन किया गया है. संगठन के राष्ट्रीय महामंत्री गोविंद बाबू टाटा ने कहा कि सैकड़ों वर्ष से जहानाबाद के व्यापारी आबादी की जगह पर अपनी अपनी दुकानें बनाकर व्यापार कर रहे हैं. व्यापारी चाहते हैं कि जमींदार द्वारा किया जा रहा उत्पीड़न बंद हो, जहानाबाद नगर पंचायत में उनका दाखिल खारिज हो और व्यापारियों से जल कर गृह कर जमा कराया जाए.

इस मौके पर महिला इकाई की राष्ट्रीय अध्यक्ष एडवोकेट अनीता अग्रवाल, राष्ट्रीय संगठन मंत्री शानू गुप्ता, युवा इकाई के राष्ट्रीय महामंत्री शिवम बिश्नोई, युवा इकाई के प्रदेश महामंत्री अश्वनी गुप्ता, व्यापारी नेता रामेश्वर दयाल दयालू, सुनीता गुप्ता, जगत नारायण अग्रवाल, तहसील अध्यक्ष गोरेलाल गुप्ता, नगर अध्यक्ष एडवोकेट प्रेम बाबू, कमलेश चौधरी सहित तमाम लोग मौजूद रहे.

/ देवेन्द्र कुमार

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now